BSNL ने 17 साल बाद किया कमाल, Q3 में हुआ 262 करोड़ का मुनाफा

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-02-14 01:00 GMT

14th February Live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates
2025-02-14 17:19 GMT

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अमृतसर एयरपोर्ट पर अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर आने वाले एक और विमान के उतारे जाने के बीच केंद्र की आलोचना की. मान ने एनडीए सरकार पर पंजाब को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हमेशा पंजाब के साथ भेदभाव करती है. वह पंजाब को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ती.

2025-02-14 15:58 GMT

बीएसएनएल ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए 262 करोड़ रुपये के लाभ की घोषणा की. यह साल 2007 के बाद से इसका पहला प्रॉफिट है.

2025-02-14 14:21 GMT

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश संकट में किसी भी अमेरिकी हस्तक्षेप से इनकार करते हुए कहा कि इस मुद्दे को भारत लंबे समय से संभाल रहा है.

2025-02-14 14:20 GMT

भारत और बांग्लादेश के बीच 17 से 20 फरवरी के बीच सीमा वार्ता होने वाली है. इस दौरान बाड़ निर्माण, बांग्लादेशी बदमाशों द्वारा बीएसएफ कर्मियों और नागरिकों पर हमले जैसे मुद्दे शीर्ष बिंदुओं पर चर्चा होगी. 

2025-02-14 13:12 GMT

समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में नजर आने के बाद से यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया मुसीबतों में फंसे हुए हैं. वहीं, अब मुंबई पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि रणवीर के मुंबई स्थित घर पर ताला लटका हुआ है और उसका फोन स्विच भी ऑफ आ रहा है.

2025-02-14 09:17 GMT

13-14 फरवरी की रात को लगभग 01:50 बजे, चर्नोबिल साइट पर IAEA की टीम ने न्यू सेफ कन्फाइनमेंट से एक विस्फोट की आवाज सुनी, जो पूर्व चर्नोबिल एनपीपी के रिएक्टर 4 के अवशेषों की सुरक्षा करता है, जिससे आग लग गई। उन्हें बताया गया कि एक यूएवी ने एनएससी की छत पर हमला किया था। इस ट्वीट को आधार बनाकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है। 


2025-02-14 09:11 GMT

न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहक रमेश कहते हैं, "हम सुबह से लाइन में खड़े हैं...हमें बताया गया है कि हमें 2-3 महीने बाद हमारा पैसा मिलेगा। कौन जानता है कि हमें वापस मिलेगा भी या नहीं?...बैंक ने हमें कुछ भी नहीं बताया...अब हम किसी बैंक पर कैसे भरोसा करें?...मेरे 40,000 रुपये बैंक में जमा हैं।


2025-02-14 08:53 GMT

रूस ने चेरनोबिल में परमाणु रिएक्टर पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है। 

2025-02-14 05:56 GMT

इंडिया गॉट लेटेंट कार्यक्रम में अश्लील टिप्पणी मामले में रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किल बढ़ गई है। मुंबई पुलिस ने उन्हें कल दूसरा समन भेजा था। इस बीच गिरफ्तारी से राहत के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 

2025-02-14 02:57 GMT

किसान आंदोलन के मुद्दे पर आज चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के साथ संयुक्त किसान मोर्चा यानी एसकेएम और किसान मजदूर मोर्चा यानी केएमएम के नेताओं की बैठक होने वाली है। इसमें भूख हड़ताल पर  बैठे जगजीत सिंह डल्लो भी हिस्सा लेंगे। किसानों ने कहा कि अगर बातचीत बेनतीजा रहती है तो वे  25 फरवरी को दिल्ली की तरफ पैदल ही कूच करेंगे।

Tags:    

Similar News