अब एक ही शिफ्ट में होगी UPPSC की प्रारंभिक परीक्षा, छात्रों की मांग मानी
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।;
14th November live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे,जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योग आदित्य नाथ ने UPPSC की परीक्षा को एक ही शिफ्ट में कराये जाने की छात्रों की मांग को मान लिया है. यानी अब UPPSC Pre यानी प्रारंभिक परीक्षा एक ही शिफ्ट में ली जायेगी. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस मांग को मान लेने की बात को आन्दोलनकारी छात्रों की बड़ी जीत माना जा रहा है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि झारखंड में जेएमएम नीत गठबंधन की सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों और अवैध रोहिंग्या प्रवासियों को बसने की इजाजत देकर राज्य के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा कर रही है.
राजस्थान के टोंक जिले से निर्दलीय विधायक नरेश मीना को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि एक दिन पहले ही उन्होंने उपचुनाव में मतदान के दौरान कैमरा कर्मियों की मौजूदगी में एक एसडीएम को कथित तौर पर थप्पड़ मारा था.
धुंध के असर को अब महसूस किया जा सकता है। कोहरे की वजह से हरियाणा के रोहतक में कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
तमिलनाडु के डॉक्टरों ने गुरुवार (14 नवंबर) को चेन्नई के एक अस्पताल में सरकारी ऑन्कोलॉजिस्ट पर हुए हमले की निंदा करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया और चिकित्सा पेशेवरों की सुरक्षा की भी मांग की.
दिल्ली वक्फ मामला: कोर्ट ने ED को AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को रिहा करने का निर्देश दिया
दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार (14 नवंबर) को दिल्ली वक्फ बोर्ड मामले में आप विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ आरोपपत्र पर संज्ञान लेने से इनकार करते हुए उन्हें रिहा करने का आदेश दिया. विशेष न्यायाधीश जितेन्द्र सिंह ने कहा कि खान के खिलाफ खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी नहीं है.
यूपीपीएससी के खिलाफ छात्रों का आंदोलन तेज हो गया है। दो शिफ्ट की जगह एक शिफ्ट में परीक्षा कराए जाने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का भी विरोध है। बता दें कि आयोग का कहना है कि परीक्षार्थियों की तुलना में सेंटर नहीं मिले लिहाजा दो शिफ्ट में एग्जाम का फैसला लिया गया है। जहां तक नॉर्मलाइजेशन का सवाल है वो पूरी तरह पारदर्शी है।
राजस्थान के टोंक में हिंसा के बाद 60 लोग गिरफ्तार
राजस्थान के टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को एक मतदान केंद्र पर निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीना द्वारा एसडीएम अमित चौधरी को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के बाद बड़ी हिंसा भड़क उठी. हिंसा में मची अफरातफरी के बाद 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ईडी ने 'लॉटरी किंग' सैंटियागो मार्टिन के खिलाफ मारे रेड
ईडी ने गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत चेन्नई स्थित 'लॉटरी किंग' सैंटियागो मार्टिन के खिलाफ रेड की. बता दें कि मार्टिन राजनीतिक दलों को 1,300 करोड़ रुपये से अधिक के चुनावी बांड के जरिए दान देने वाला सबसे बड़ा दानकर्ता है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह महिला सशक्तिकरण का वर्ष है। दुनिया के इस्लामिक देशों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। भारत में कट्टरपंथियों की वजह से महिलाएं उन जगहों पर भी बुर्का पहनने लगी हैं, जहां वे पहले बुर्का नहीं पहनती थीं। मदनी जैसे धार्मिक नेता कहते हैं कि वे वक्फ बिल के खिलाफ 5 लाख लोगों के साथ जुटेंगे। उनका कानून से कोई लेना-देना नहीं है। तौकीर रजा कहते हैं कि वे दिल्ली को घेर लेंगे। ओवैसी कहते हैं कि वे 15 मिनट में सबको दिखा देंगे... उन्होंने देश में आतंक का माहौल बना दिया है। लड़कियों को बुर्का पहनने के लिए मजबूर किया जा रहा है। भारत में 100 करोड़ हिंदुओं को धमकाया जा रहा है और 'मौत के सौदागर' उनके साथ खड़े हैं, चाहे वो राहुल गांधी हों या लालू यादव।