नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-02-15 00:58 GMT

15th February Live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates
2025-02-15 17:19 GMT

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से सनसनी मच गयी है. बताया जा रहा है कि भगदड़ प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर उस समय मची जब कुम्भ जाने वाली ट्रेन कैंसिल हो गयी. फिलहाल लोगों का बचाव कार्य जारी है.

 

2025-02-15 15:42 GMT

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, जिसने समय रैना के शो पर की गई अपनी अश्लील टिप्पणी के लिए पहले माफी मांगी थी, अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर चर्चा में हैं। इस बार, रणवीर ने अपने हालिया अनुभव के बारे में बताया और कहा कि कुछ लोग उनकी मां के क्लीनिक में मरीज बनकर घुस गए और धमकी दे कर चले गए।

रणवीर ने अपनी पोस्ट में कहा, "मैं डरा हुआ हूं और पूरी तरह से पुलिस के सहयोग में हूं।" उनका यह बयान इस ओर इशारा करता है कि विवाद के बाद उन्हें व्यक्तिगत रूप से भी धमकियां मिल रही हैं, और वह इस मामले में पुलिस की मदद ले रहे हैं।


2025-02-15 02:49 GMT

यूपी के मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर भीषण हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 19 लोग घायल हैं। 

2025-02-15 02:46 GMT

त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करने के लिए #महाकुंभ2025 में श्रद्धालुओं का आना जारी है। दुनिया के सबसे बड़े मानव समागम में अब तक 50 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं।



2025-02-15 02:44 GMT

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, "पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश है...पहला विमान अमृतसर में उतरा...अब दूसरा विमान (जिसमें कथित तौर पर अवैध रूप से अमेरिका में प्रवास करने वाले भारतीय नागरिक हैं) अमृतसर में उतरेगा...विदेश मंत्रालय को बताना चाहिए कि विमान उतारने के लिए अमृतसर को किस मापदंड के आधार पर चुना गया। आप पंजाब को बदनाम करने के लिए अमृतसर को चुनते हैं...जिस समय पीएम मोदी और (अमेरिकी राष्ट्रपति) ट्रंप मिल रहे थे, उस समय वे (अमेरिकी अधिकारी) हमारे लोगों पर बेड़ियां डाल रहे होंगे।

क्या ट्रंप ने यही तोहफा दिया है?...अमेरिका के सैन्य विमान अमृतसर में उतर रहे हैं और दुश्मन देश पाकिस्तान उसके ठीक बगल में है। लाहौर वहां से 40 किलोमीटर दूर है...यह कैसी विदेश नीति है?...शेख हसीना हिंडन में उतरीं। गाजियाबाद।

इन्हें (भारतीय नागरिक जो कथित तौर पर अवैध रूप से अमेरिका में प्रवास कर गए हैं) हिंडन में क्यों उतारा जा सकता है? इन्हें राष्ट्रीय राजधानी में उतारा जाना चाहिए, हम अपने लोगों को वहां से लाएंगे...अमृतसर को जानबूझकर यह दिखाने के लिए चुना जा रहा है कि केवल पंजाबी ही अवैध प्रवासी हैं...अहमदाबाद या अंबाला को क्यों नहीं चुना जाता?...भाजपा हमेशा पंजाब को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं... वे अमृतसर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित नहीं होने देते हैं, यह दावा करते हुए कि यह इसके लिए उपयुक्त नहीं है, तो अब अमेरिका से उड़ानें क्यों आ रही हैं?... मैं इसका सख्ती से विरोध करूंगा... मैं विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से मांग करता हूं कि विमान अभी भी जहाज पर है, मार्ग बदलें और इसे दिल्ली, हिंडन या अहमदाबाद में उतारें।

2025-02-15 01:53 GMT

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में 'एक और दिन मतदान करने के लिए जिएं। लोकतांत्रिक लचीलेपन को मजबूत करना' विषय पर एक पैनल चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि भारत ने स्वतंत्रता के बाद लोकतांत्रिक मॉडल चुना और उसने लोकतांत्रिक मॉडल इसलिए चुना क्योंकि हमारे पास मूल रूप से परामर्शी बहुलवादी समाज था। अब, एक समय था, और मुझे यह पूरी ईमानदारी से कहना होगा, जब पश्चिम लोकतंत्र को पश्चिमी विशेषता के रूप में मानता था और वैश्विक दक्षिण में गैर-लोकतांत्रिक ताकतों को प्रोत्साहित करने में व्यस्त था, और यह अभी भी ऐसा ही करता है।



मेरा मतलब है, कई मामलों में, मैं कुछ बहुत ही हालिया मामलों की ओर इशारा कर सकता हूं जहां आप जो कुछ भी कहते हैं कि आप घर पर महत्व देते हैं, आप विदेश में उसका पालन नहीं करते हैं... वैश्विक दक्षिण के कई देशों के यह कहने की अधिक संभावना है कि भारतीय अनुभव उनके समाजों में शायद दूसरों की तुलना में अधिक परिवर्तनशील है... यह महत्वपूर्ण है कि पश्चिम भी पश्चिम के बाहर के सफल मॉडलों को अपनाए," 

2025-02-15 01:02 GMT

अमेरिका से निर्वासित 119 भारतीयों की दूसरा जत्था आज स्वदेश आएगा। विमान पंजाब के अमृतसर में लैंड करेगा। बता दें कि सीएम भगवंत मान का कहना है कि केंद्र सरकार पंजाब को बदनाम कर रही है। 

Tags:    

Similar News