दिल्ली पुलिस ने जारी किया बयान- दो ट्रेन का एक नाम होने से मची भगदड़
#WATCH | New Delhi Railway Station Stampede | Poonam Devi, a relative of a deceased, arrives at LNJP Hospital mortuary to receive the body of her relative, says, "There was suddenly an announcement that the train will be coming on platform 14. People started running, and there… pic.twitter.com/IAJ5a3JrI1— ANI (@ANI) February 16, 2025
प्रयागराज: महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में पहुंचना जारी है. 13 जनवरी से शुरू हुए और 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ मेले में अब तक 50 करोड़ से अधिक लोग त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगा चुके हैं.
#WATCH | Prayagraj, UP: Devotees continue to arrive at the Maha Kumbh Mela in large numbers.
— ANI (@ANI) February 16, 2025
So far, more than 50 crore people have taken a holy dip at the Triveni Sangam in the ongoing Maha Kumbh Mela, which began on January 13 and will go on till February 26. pic.twitter.com/MH9D38wHgu
#WATCH | New Delhi Railway Station stampede: A passenger who was travelling to Prayagraj yesterday, Ved Gupta, says, "I am from Delhi, I was going to Prayagraj to take a holy dip from platform 14. There was a huge crowd at the railway station. I was going along with my wife, and… pic.twitter.com/OKOfCcXW88— ANI (@ANI) February 16, 2025
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में शनिवार रात हुई भगदड़ की घटना के बाद घायलों को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया है. ऐसे में हॉस्पिटल ने हेल्प लाइन नंबर 9873617028 और O11 23501207 जारी किया है.
नई दिल्ली रेलवे-स्टेशन पर हुई दुखद घटना को देखते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, सांसद एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने आज 16 फरवरी के सभी राजनीतिक आयोजन जैसे कार्यकर्ता अथवा जन अभिनंदन कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं. दिल्ली भाजपा कल रात हुई दुखद घटना के पीड़ित लोगों की सहायतार्थ हर संभव प्रयास करेगी.
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दुखद मौत दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
AAP National Convener Arvind Kejriwal tweets, "The tragic death of the devotees going to Maha Kumbh in the accident at New Delhi Railway Station is unfortunate and painful. May God give peace to their souls. My condolences to all the families who lost their loved ones in the… pic.twitter.com/NyUTBOc5rW
— ANI (@ANI) February 16, 2025
#WATCH | Delhi | On New Delhi Railway Station stampede, BJP MP Yogender Chandoliya says, "It is an unfortunate incident... The Railway Minister has ordered a probe, and the cause of the incident will be identified once the investigation is over..." pic.twitter.com/x771oi9fF4— ANI (@ANI) February 16, 2025
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि जब कल यह दुखद घटना घटी, उस समय पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी और जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी. इस दौरान प्लेटफॉर्म 14-15 की ओर आ रहा एक यात्री सीढ़ियों पर फिसल कर गिर गया और उसके पीछे खड़े कई यात्री इसकी चपेट में आ गए और यह दुखद घटना घटी. इसकी उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच की जा रही है. कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई, न ही प्लेटफॉर्म में कोई बदलाव किया गया. समिति को अपनी रिपोर्ट और निष्कर्ष प्रस्तुत करने दें. प्लेटफॉर्म पर स्थिति अब सामान्य है. सभी ट्रेनें अपने सामान्य समय पर चल रही हैं.
#WATCH | Delhi: Chief Public Relations Officer of Northern Railway, Himanshu Shekhar Upadhyay, says, "When this tragic incident took place yesterday, at that time, Magadh Express going towards Patna was standing on platform number 14 of New Delhi Railway Station, and Uttar… pic.twitter.com/ftT109EvLm
— ANI (@ANI) February 16, 2025
पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. यह रेलवे का कुप्रबंधन है, जिसके कारण इतने सारे लोगों की जान चली गई. रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. 'कुंभ का क्या मतलब है। फालतू है कुंभ'.
#WATCH | Stampede at New Delhi Railway Station | Patna, Bihar: Former Union Railway Minister and RJD Chief Lalu Prasad Yadav says, "The incident is very unfortunate and I offer my condolences to the victims. This is a mismanagement by the Railway that led to the loss of so many… pic.twitter.com/83icLBvtSm
— ANI (@ANI) February 16, 2025
#WATCH | Delhi: Visuals from outside the Maulana Azad mortuary where bodies of those who died in the New Delhi Railway Station stampede have been kept. pic.twitter.com/775ybHOpps— ANI (@ANI) February 16, 2025