महायुति में तकरार! शिंदे की शिवसेना के 20 विधायकों की घटाई सिक्योरिटी
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
18th February Live News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच शीत युद्ध ने सोमवार को एक नया मोड़ लिया. सीएम फडणवीस के गृह विभाग ने 20 से अधिक शिवसेना विधायकों की सुरक्षा में बदलाव किया है. उनकी सुरक्षा को वाई+ श्रेणी से घटाकर सिर्फ एक कांस्टेबल पर कर दिया गया. कुछ अन्य शिवसेना नेताओं की सुरक्षा भी वापस ले ली गई.
पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायकों ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन किया और चल रहे महाकुंभ मेले के बारे में उनकी “मृत्यु कुंभ” टिप्पणी को लेकर उन्हें “हिंदू विरोधी मुख्यमंत्री” कहा. विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा ने बनर्जी की टिप्पणियों की निंदा करते हुए कहा कि इस आयोजन का ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कोलकाता की एक विशेष पोक्सो अदालत ने मंगलवार को उत्तर कोलकाता में सात महीने की एक बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के प्रयास के दोषी एक व्यक्ति को फांसी की सजा सुनाई.
ओडिशा के भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी के हॉस्टल में नेपाली छात्रा की खुदकुशी मामले में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के हस्तक्षेप के बाद नेपाली दूतावास, ओडिशा सरकार से लेकर पुलिस तक सक्रिय हो गई है. पुलिस ने बयान जारी करके कहा है कि छात्रों के साथ बदसलूकी करने के आरोप में यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है.
शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी ने रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय के कड़ी आलोचना के बाद उन लोगों पर निशाना साधा, जिन्होंने यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के दौरान रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणियों की आलोचना करने पर उन्हें ट्रोल किया था.
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार से राज्य में फर्जी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करने और राज्य के सभी जिलों में "प्रवासन जांच चौकियां" स्थापित करने की मांग करने वाली एक याचिका पर निर्णय लेने को कहा.
पटपड़गंज से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक रवींद्र सिंह नेगी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सिसोदिया ने दफ्तर से एसी, कुर्सी और टीवी सब उठा ले गए हैं।
रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से मिलीजुली राहत मिली है। अदालत ने गिरफ्तारी पर रोक लगाई है। लेकिन शो करने पर पाबंदी लगा दी है।
कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार पर 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में सजा का ऐलान होना है। दिल्ली का राउज एवेव्यू कोर्ट उन्हें पहले ही दोषी करार दे चुका है। यह मामला दिल्ली के सरस्वती विहार इलाके का है। 1 नवंबर 1984 को जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह को भीड़ ने जिंदा जला दिया था। पीड़ित परिवार का आरोप था कि सज्जन कुमार के उकसाने पर भीड़ ने उस कृत्य को अंजाम दिया था।
त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का महाकुंभ मेला क्षेत्र में आना जारी है। 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ2025 के पहले 35 दिनों में 52 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है, जो दुनिया का सबसे बड़ा मानव समागम है।