तेलंगाना सरकार ने ओबीसी आरक्षण बढ़ाने का वादा किया पूरा- राहुल गांधी

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-03-18 00:46 GMT

18TH March Live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।

Live Updates
2025-03-18 05:18 GMT

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने तेलंगाना में OBC आरक्षण बढ़ाने का वादा पूरा कर दिया है।राज्य में वैज्ञानिक तरीके से हुई जातिगत गिनती से मिली OBC समुदाय की वास्तविक संख्या स्वीकार की गई और शिक्षा, रोजगार और राजनीति में उनकी समान भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा में 42% आरक्षण का बिल पारित किया गया है।

सामाजिक न्याय की दिशा में यह वाकई एक क्रांतिकारी कदम है जिसके द्वारा राज्य में आरक्षण पर से 50% की दीवार भी गिरा दी गई है।जातिगत सर्वेक्षण के डेटा से हर समुदाय के सामाजिक और आर्थिक हालात का विश्लेषण कर ऐसी नीतियां बनाई जाएंगी जिनसे सबकी बेहतरी सुनिश्चित हो। तेलंगाना सरकार ने इसके लिए एक इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट ग्रुप भी बनाया है।

मैं लगातार कह रहा हूं कि X-ray - यानी जातिगत जनगणना - से ही पिछड़े और वंचित समुदायों को उनका उचित हक़ मिल सकता है।

तेलंगाना ने रास्ता दिखा दिया है, यही पूरे देश की ज़रूरत है। भारत में जाति जनगणना हो कर रहेगी, हम करवाकर रहेंगे।

2025-03-18 01:59 GMT

नागपुर हिंसा में करीब 30 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हिंसा के मामले में 65 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इन सबके बीच यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मज़ार आदि को क्षति पहुँचाना व तोड़ना ठीक नहीं, क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा, शान्ति व सौहार्द आदि बिगड़ रहा है। सरकार ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे वरना हालात काफी बिगड़ सकते हैं, जो ठीक नहीं।

2025-03-18 01:00 GMT

नागपुर के महल क्षेत्र का नजारा है जहां कल रात दो समूहों के बीच विवाद के बाद झड़प हो गई थी। औरंगजेब के कब्र के मुद्दे पर दो गुटों में बवाल हो गया था।


2025-03-18 00:48 GMT

इजरायल ने गाजा में हमास के खिलाफ एक बार फिर सैन्य अभियान शुरू किया है। इजरायली सरकार का कहना है कि युद्ध विराम को हमास सही तरीके से जमीन पर अंजाम नहीं दे रहा है। 

Tags:    

Similar News