दिल्ली में 'अति गंभीर' श्रेणी में वायु प्रदूषण, CM आतिशी ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।;
18th November Live News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे,जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
जब सुप्रीम कोर्ट शहर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के लिए दिल्ली सरकार की खिंचाई कर रहा था, मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया.
आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे चुके कैलाश गहलोत सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं. कैलाश गहलोत ने बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर, दुष्यंत गौतम और हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
#WATCH | Delhi: Former Delhi Minister and AAP leader Kailash Gahlot joins BJP, in the presence of Union Minister Manohar Lal Khattar and other BJP leaders. pic.twitter.com/l2Ol8Umxe1
— ANI (@ANI) November 18, 2024
कांग्रेस के कद्दावर नेता राहुल गांधी ने कहा कि धारावी की जमीन वहां रहने वाले लोगों की है। वे वहां वर्षों से रह रहे हैं।धारावी को कन्वर्ट करने में कई सारी समस्याएं हैं। मैंग्रोव की जमीन छीनी जा रही है। एक व्यक्ति के लिए सारे नियम बदल दिए गए।देश के पोर्ट, एयरपोर्ट, डिफेंस इंडस्ट्री, धारावी सारा कुछ उस एक व्यक्ति को सौंपा जा रहा है, जिसका प्रधानमंत्री से पुराना रिश्ता है।अडानी ये काम अकेले नहीं कर सकते। वो प्रधानमंत्री की मदद लिए बिना धारावी की जमीन लोगों से नहीं ले सकते हैं।महाराष्ट्र का धन यहां की जनता को मिलेगा या फिर एक व्यक्ति को मिलेगा- यही चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा है।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी का स्लोगन है: एक हैं तो सेफ हैं। सवाल है- एक कौन हैं, सेफ कौन हैं और सेफ किसका है?जवाब है- एक नरेंद्र मोदी, अडानी, अमित शाह हैं और सेफ अडानी हैं।वहीं, इसमें नुकसान महाराष्ट्र की जनता का है, धारावी की जनता का है।
20 नवंबर को महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों के लिए चुनाव होने जा रहा है। इन सबके बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव गरीबों और चंद अरबपतियों के बीच का चुनाव है। अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उन्हें मिले। करीब 1 लाख करोड़ रुपए एक अरबपति को देने की तैयारी है।कांग्रेस पार्टी की सोच है कि महाराष्ट्र के किसानों, गरीबों , बेरोजगारों की मदद हो। राज्य के लिए महंगाई, बेरोजगारी मुख्य मुद्दे हैं।
पीएम मोदी को मिला नाइजीरिया का दूसरा सर्वोच्च सम्मान
नाइजीरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दूसरा सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 'ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर' प्रदान किया. इसके साथ ही वह यह सम्मान पाने वाले दूसरे विदेशी गणमान्य बन गए हैं.
झारखंड में चुनावी प्रचार का जा आखिरी दिन है। इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये (कांग्रेस) नफरत से भरे लोग हैं...पहले उन्होंने देश को धर्म के नाम पर बांटा और अब वे फिर से जाति के आधार पर देश को बांटना चाहते हैं, लेकिन देश की जनता इसका जवाब देगी...कांग्रेस पार्टी हरनाया में हारने के बाद बौखला गई है और अब वे महाराष्ट्र और झारखंड में भी हार रहे हैं...हमें अच्छी जीत मिलेगी।
शेयर बाजार के पहले दिन सेंसेक्स ने तेजी दिखाई। लेकिन फिर 500 अंकों से फिसल गया। निफ्टी में 150 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। टीसीएस, एनटीपीसी से लेकर रिलायंस के शेयरों में गिरावट देखी गई।
दिल्ली में धुंध की घनी परत छाने के बावजूद लोग अपने दैनिक कामों में व्यस्त हैं। यह नजारा सरिता विहार इलाके का है। संशोधित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण-IV ('गंभीर+' वायु गुणवत्ता) के तहत कार्रवाई आज से दिल्ली-एनसीआर में लागू हो गई है। GRAP के चरण IV के तहत उपायों में दिल्ली में ट्रक यातायात का प्रवेश रोकना (आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले ट्रकों/आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले ट्रकों को छोड़कर) और निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है।