दिल्ली में 'अति गंभीर' श्रेणी में वायु प्रदूषण, CM आतिशी ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार

By :  Lalit Rai
Update: 2024-11-18 00:56 GMT
Live Updates - Page 2
2024-11-18 02:45 GMT

दिल्ली में वायु की गुणवत्ता को खराब श्रेणी में देखते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी ग्रेड में पढ़ाई ऑनलाइन करने के आदेश दिए गए हैं। 

2024-11-18 02:43 GMT

दिल्ली में इस समय वायु की गुणवत्ता Severe Plus यानी कि बेहद खराब श्रेणी में है। इसके साथ ही साथ कई इलाकों में दृश्यता 150 मीटर से कम है। 

2024-11-18 02:39 GMT

दिल्ली के प्रदूषण के बारे में रामअशीष पासवान नाम के शख्स कहते हैं कि वो यहाँ 20 साल से रह रहा हैं। वायु प्रदूषण से आंखों में जलन, साँस लेने में तकलीफ़, खांसी और जुकाम होता है। यहाँ प्रदूषण बहुत ज़्यादा है। पानी भी प्रदूषित है...अब हम इसके आदी हो चुके हैं। लेकिन कोई नया व्यक्ति यहाँ नहीं रह पाएगा, वह तुरंत बीमार पड़ जाएगा। 



2024-11-18 02:36 GMT

वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच ताजमहल पर धुंध की मोटी परत छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार आगरा में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है।


2024-11-18 01:23 GMT

दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर 481 के स्तर पर पहुंच गया है, जिसे बेहद खतरनाक श्रेणी में माना जाता है। हालात से निपटने के लिए ग्रेप 4 को आज सुबह आठ बजे से लागू कर दिया जाएगा। इसके तहत दिल्ली में ट्रकों की एंट्री, ऑनलाइन मोड में कक्षा 6 से 9 और 11वी तक के क्लास को ऑनलाइन मोड में चलाने के लिए कहा गया है। 

2024-11-18 01:07 GMT

झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव में कुल 14,218 बूथ हैं। कुछ विशेष बूथ बनाए जा रहे हैं, कुछ बूथ महिलाओं द्वारा प्रबंधित होंगे। 239 बूथों पर सभी अधिकारी महिलाएं होंगी, 22 पीडब्ल्यूडी प्रबंधित बूथ होंगे। 



2024-11-18 01:04 GMT

जहरीली हवा की वजह से दिल्ली और एनसीआर में सांस लेना मुश्किल हो गया है। दिल्ली सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए ग्रेप 3 लागू किया है। इन सबके बीच सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है। 

2024-11-18 01:03 GMT

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड के मुद्दे पर कुछ लोग साजिश तो कुछ लोग हादसा बता रहे। इस विषय पर झांसी के कमिश्नर और डीआईजी 2 सदस्यों वाली समिति ने रिपोर्ट पेश कर दी है। समिति ने माना है कि अग्निकांड साजिश नहीं बल्कि हादसा था। 

2024-11-18 00:58 GMT

जी 20 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ब्राजील के रियो डी जनेरियो पहुंच चुके हैं। बता दें कि यह 20 विकासशील देशों का समूह है जो द्विपक्षीय और सदस्य देशों के विकास एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए किया गया था। 


Tags:    

Similar News