#WATCH | BJP leaders and party's central observers for electing Leader of Delhi Legislature Party, Ravi Shankar Prasad and Om Prakash Dhankar, at Delhi BJP office pic.twitter.com/bZIp1HVXVU— ANI (@ANI) February 19, 2025
दिल्ली विधायक दल का नेता चुनने के लिए भाजपा नेता और पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ दिल्ली भाजपा कार्यालय पहुंचे.
#WATCH | BJP leaders and party's central observers for electing Leader of Delhi Legislature Party, Ravi Shankar Prasad and Om Prakash Dhankar, arrive at the Delhi BJP office pic.twitter.com/tGyhOhJA31
— ANI (@ANI) February 19, 2025
#WATCH | On arriving at Delhi BJP office, Vice Chairman of NDMC and BJP leader Kuljeet Singh Chahal says, "There is excitement about victory. This is a preparation to become Viksit Delhi of Viksit Bharat..." pic.twitter.com/dtNlV600YT— ANI (@ANI) February 19, 2025
#WATCH | BJP leaders and party's central observers for electing Leader of Delhi Legislature Party, Ravi Shankar Prasad and Om Prakash Dhankar, depart for Delhi BJP office pic.twitter.com/mOiJhfRkTI— ANI (@ANI) February 19, 2025
#WATCH | BJP supporters rejoice as Delhi BJP MLAs are set to elect the legislative party leader who will take oath as the CM of Delhi tomorrow pic.twitter.com/p2kKYiEBTF— ANI (@ANI) February 19, 2025
दिल्ली बीजेपी दफ्तर में विधायक आना शुरू हो गए हैं. आज शाम 7 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और कल दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण होगा.
MUDA (मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण) साइट आवंटन मामले की जांच कर रही कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनकी पत्नी बीएम पार्वती और दो अन्य को ‘सबूतों के अभाव’ का हवाला देते हुए क्लीन चिट दे दी और कर्नाटक उच्च न्यायालय को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंप दी.
भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड ने दिल्ली प्रदेश में बीजेपी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। रवि शंकर प्रसाद सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री), ओम प्रकाश धनखड़( राष्ट्रीय सचिव) को जिम्मेदारी दी गई है।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सीएम शपथ ग्रहण समारोह के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की निवर्तमान सीएम आतिशी को निमंत्रण भेजा गया है।
मुस्तफाबाद से बीजेपी के विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि कोई ना कोई कार्यकर्ता ही दिल्ली का सीएम बनेगा।