झारखण्ड चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

By :  Lalit Rai
Update: 2024-10-21 00:56 GMT
Live Updates - Page 2
2024-10-21 02:03 GMT

बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी समेत 23 लोगों के घरों पर बुलडोजर नहीं चलेगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट पीडब्लूडी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। बता दें कि इन लोगों से कहा गया था कि उनके घर सरकारी जमीन पर बने हुए हैंं। 

2024-10-21 01:06 GMT

हरियाणा मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा

  • श्रुति चौधरी-महिला एवं बाल विकास और सिंचाई विभाग
  • आरती राव-स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल एजुकेशन व आयुष विभाग
  • श्याम सिंह राणा- कृषि, पशुपालन व मछली पालन
  • रणबीर गंगवा- पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, पब्लिक वर्क
  • कृष्ण कुमार बेदी- सोशल जस्टिस इनपावरमेंट, एससी-बीसी वेलफेयर, अंत्योदय, हास्पिटेलिटी और आर्किटेक्चर
  • राजेश नागर- फूड, सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स, प्रिंटिंग व स्टेशनरी
  • गौरव गौतम- यूथ इंप्वारमेंट, स्पोटर्स व लॉ एंड लेजिस्लेटिव विभाग 

2024-10-21 01:03 GMT

हरियाणा में मंत्रियों को कौन से विभाग मिले

  • कृष्ण लाल पंवार- पंचायत और खनन,
  • राव नरबीर सिंह-उद्योग, फारेस्ट, पर्यावरण, फॉरेन को-आपरेशन और सैनिक वेलफेयर,
  • महिपाल ढांडा- स्कूल एजुकेशन, हायर एजुकेशन, आर्काइव, संसदीय अफेयर्स,
  • विपुल गोयल-रेवन्यू और डिजास्टर, निकाय विभाग, सिविल एविएशन
  • अरविंद शर्मा को सहकारिता, जेल, इलेक्शन व टूरिज्म विभाग

2024-10-21 00:59 GMT

हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों में विभागों का बंटवारा कर दिया है। नायब सिंह सैनी ने कुल 12 विभाग अपने पास रखे हैं, गृह, वित्त, प्लानिंग, आबकारी हाउसिंग फॉर आल जैसे मुख्य विभाग उनके पास है। पिछली सरकार में गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे अनिल विज को ऊर्जा और परिवहन विभाग दिया गया है।

Tags:    

Similar News