मस्क के नेतृत्व वाली DOGE से बाहर हुए विवेक रामास्वामी, H-1b वीजा टिप्पणी रही वजह: रिपोर्ट
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
22nd January live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
ट्रंप प्रशासन ने बुधवार को हज़ारों शरणार्थियों की यात्रा योजना रद्द कर दी, जिन्हें पहले ही संयुक्त राज्य अमेरिका में बसने की मंज़ूरी मिल चुकी थी. यह निर्णय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शरणार्थियों के प्रवेश को निलंबित करने के फैसले के बाद हुआ है. ऐसे लगभग 10,000 शरणार्थियों को अब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी ने नियुक्त होने के मात्र 69 दिन बाद ही नवगठित सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के सह-नेता के पद से इस्तीफा दे दिया. यह कदम प्रमुख रिपब्लिकन हस्तियों और खुद एलोन मस्क के बढ़ते दबाव के बाद उठाया गया है. जो कथित तौर पर रामास्वामी की हालिया सार्वजनिक टिप्पणियों से निराश हो गए थे.
सीबीआई कलकत्ता हाई कोर्ट में संजय रॉय के लिए मृत्युदंड की मांग करते हुए अपील दायर करेगी, जिसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ऑन-ड्यूटी डॉक्टर के बलात्कार-सह-हत्या मामले में सियालदह अदालत ने "मृत्यु तक आजीवन कारावास" की सजा सुनाई थी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी बुधवार को दिल्ली के सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करने नहीं पहुंच सके. पार्टी की ओर से बताया गया कि कांग्रेस सांसद अस्वस्थ होने की वजह से रैली में नहीं आ सके.
लेबनानी अख़बार अल-अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, एफ़बीआई की मोस्ट-वांटेड सूची में शामिल वरिष्ठ हिज़्बुल्लाह कमांडर शेख़ मुहम्मद अली हम्मादी को पूर्वी लेबनान में उनके घर के सामने गोली मार दी गई.
महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है. यहां पुष्पक एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया है. जानकारी के मुताबिक, पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह थी. इसके बाद कई लोगों ने ट्रेन से छलांग लगा दी. इसमें ८ लोगों के मारे जाने की खबर है.
22 अमेरिकी राज्यों के अटॉर्नी जनरल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस कदम को रोकने के लिए मुकदमा दायर किया है, जिसमें जन्मसिद्ध नागरिकता के रूप में जानी जाने वाली एक सदी पुरानी इमिग्रेशन पॉलिसी को समाप्त करने की बात कही गई है.
नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह को अध्यक्ष पद से हटा दिया है. पार्टी ने ये फैसला उनके द्वारा मणिपुर के राज्यपाल को लिखे पत्र के बाद लिया है. इस पत्र में उन्होंने बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया था.
22 अमेरिकी राज्यों के अटॉर्नी जनरल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस कदम को रोकने के लिए मुकदमा दायर किया है, जिसमें जन्मसिद्ध नागरिकता के रूप में जानी जाने वाली एक सदी पुरानी इमिग्रेशन पॉलिसी को समाप्त करने की बात कही गई है.
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को AAP के पूर्व पार्षद और दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन द्वारा विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका पर खंडित फैसला सुनाया. अब ताहिर हुसैन की अंतरिम जमानत पर फैसला करने के लिए तीन सदस्यीय नई पीठ गठित होगी. इसकी अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना करेंगे.