वक्फ बोर्ड JPC में हंगामा, BJP MP निशिकांत दुबे का नहीं बोलने देने का आरोप
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
24th January live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर जेपीसी बैठक में हंगामा हुआ। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि उन्हें बोलने का मौका ही नहीं दिया गया।
ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे पर कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। जो उसे तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "संजय सिंह के बयान से उनकी हताशा और निराशा साफ झलक रही है, क्योंकि उन्हें दिख रहा है कि दिल्ली की जनता ने राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाने का मन बना लिया है। यही वजह है कि वे बौखलाए हुए हैं। 8 फरवरी को सब कुछ साफ हो जाएगा।
जॉइंट सीपी, लॉ एंड ऑर्डर, सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने कल शाम अभिनेता सैफ अली खान का बयान दर्ज किया. इससे पहले बांद्रा पुलिस ने करीना कपूर का बयान दर्ज किया था।
गुजरात के वडोदरा में प्राइवेट स्कूल को ईमेल से धमकी के बाद बच्चों की छुट्टी कर दी गई है।
इमरजेंसी फिल्म पर रोक की ब्रिटिश संसद ने निंदा की है। संसद ने कहा कि यह ब्रिटिश मूल्यों के खिलाफ है। इतिहास में क्या कुछ हुआ है उसे जानने का सबको है।
बर्थराइट सिटिजनशिप के संबंध में एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के मामले में अमेरिकी कोर्ट ने रोक लगा दी है।