मुंबई आतंकी हमले का दोषी तहव्वुर राणा लाया जाएगा भारत, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
25 january live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी. भारत लंबे समय से पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है. क्योंकि वह 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में वांछित है.
महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार तक गिलियन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) के 35 नए मामले सामने आ चुके हैं. यह एक दुर्लभ बीमारी है. हालांकि, इलाज संभल है. फिलहाल जीबीएस से होने वाली किसी भी मौत की सूचना नहीं मिली है.
हमास ने गाजा युद्धविराम समझौते के तहत रिहा किए जाने वाले चार इजरायली बंधकों के नामों की घोषणा की है. इजरायल द्वारा कैद या हिरासत में लिए गए दर्जनों फलस्तीनियों की रिहाई के बदले इन चारों बंधकों को शनिवार को रिहा किया जाना है.