सुप्रीम कोर्ट से आसाराम बापू को राहत, 31 मार्च तक मिली अंतरिम जमानत
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
7 January live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से आखिरकार जमानत मिल गई. सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बापू को 31 मार्च तक अंतरिम जमानत स्वास्थ्य कारणों के कारण आधार पर दी है. हालांकि इस दौरान कड़ी शर्ते भी लागू रहेंगी. इस दौरान वह फॉलोवर्स और अनुयायियों से मुलाकात नहीं कर पाएंगे.
दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा, 8 फरवरी को मतगणना होगी.
Delhi to vote in a single phase on February 5; counting of votes on February 8#DelhiElections2025 pic.twitter.com/K5BTN3WjUO
— ANI (@ANI) January 7, 2025
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम में अविश्वसनीयता या किसी तरह की खामी का कोई सबूत नहीं है. ईवीएम में वायरस या बग आने का कोई सवाल ही नहीं है. ईवीएम में अवैध वोट होने का कोई सवाल ही नहीं है. कोई धांधली संभव नहीं है. ईवीएम मतगणना के लिए फुलप्रूफ डिवाइस है. टेम्परिंग के आरोप निराधार हैं.
#WATCH | Delhi | Election Commissioner Rajiv Kumar says, "There is no evidence of unreliability or any drawback in the EVM... There is no question of introducing a virus or bug in the EVM. There is no question of invalid votes in the EVM. No rigging is possible. High Courts and… pic.twitter.com/kwUhq7B6mK
— ANI (@ANI) January 7, 2025
असम के दीमा हसाओ जिले में बाढ़ में डूबी कोयला खदान में फंसे नौ मजदूरों में से कम से कम तीन की मौत हो गई है. जबकि बचाव दल बाकी को सुरक्षित निकालने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. सोमवार (6 जनवरी) को खदान में अचानक पानी भर जाने के बाद मजदूर फंस गए थे.
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि भारतीय मतदाता बेहद जागरूक हैं. मतदाता सूचियों को लेकर अब भी कहानियां चल रही हैं. जितने भी दावे और आपत्तियां आती हैं. उन्हें सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाता है. फॉर्म 7 के बिना नाम नहीं हटाया जा सकता.
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि कुछ प्रकार की चिंताएं (राजनीतिक दलों द्वारा) उठाई गई थीं. कहा गया कि मतदाता सूची में गलत तरीके से नाम जोड़े और हटाए गए हैं. यह भी कहा गया कि कुछ समूहों को निशाना बनाया जा रहा है. ईवीएम के बारे में जवाब देने के बाद भी - यह कहा गया कि ईवीएम में हेरफेर किया जा सकता है.
#WATCH | Delhi | Election Commissioner Rajiv Kumar says, "...There were certain kinds of concerns that were raised (by political parties). It was said that wrongful addition and deletion were made in electoral rolls... It was also said that certain groups are targeted and their… pic.twitter.com/vslxQMapn0
— ANI (@ANI) January 7, 2025
मंगलवार की सुबह दिल्ली में शीतलहर चली, जिससे तापमान में गिरावट आई. इसके साथ ही शहर में घना कोहरा छाया रहा. घने कोहरे के कारण रेलवे सेवाएं बाधित हुईं और 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
इंडोनेशिया ब्रिक्स का पूर्ण सदस्य बन गया है. ब्रिक्स का गठन 2009 में ब्राजील, रूस, भारत और चीन ने किया था और जिसमें बाद में दक्षिण अफ्रीका, ईरान, मिस्र, इथियोपिया और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हो गए थे.
बिहार: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि राज्यपाल ने खुले मन से हमारी बात सुनी. उन्होंने हमारी बात समझी और कहा कि छात्रों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा. हमने 12 जनवरी को 'बिहार बंद' का आह्वान किया है. यह राजनीतिक नहीं है.
#WATCH | Patna, Bihar: Purnea MP Pappu Yadav says, "The Governor listened to us with an open mind. He understood us and he said that there would not be any injustice to the students... We have called for a 'Bihar Bandh' for January 12... It is not political. We insist everyone… pic.twitter.com/CcuQxq578X
— ANI (@ANI) January 7, 2025
आज घोषित होने वाले दिल्ली चुनाव कार्यक्रम पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग को न केवल तारीखों की घोषणा करनी चाहिए, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से आयोजित किए जाएं.
#WATCH | On Delhi poll schedule to be announced today, RJD MP Manoj Jha says, "Election Commission of India shouldn't only announce the dates but also ensure that polls are conducted in a free and fair manner...We hope that the Election Commission provides a level playing field… pic.twitter.com/SZNF2SxBtn
— ANI (@ANI) January 7, 2025