बिहार में शाम चार बजे मंत्रिमंडल का होगा विस्तार
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
26th February live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
सड़क हादसे में जेएमएम सांसद महुआ मांझी घायल हो गई हैं। वो महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रही थीं।
बिहार में शाम चार बजे मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। इससे पहले मंत्री दिलीप जायसवाल ने इस्तीफा दे दिया है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "मैं देश के लोगों को महाशिवरात्रि के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं। मैं प्रार्थना करती हूं कि भोलेनाथ और मां गौरा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे और दिल्ली और देश तरक्की करे..."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित नियंत्रण कक्ष से महाकुंभ की व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं, जबकि श्रद्धालु महाशिवरात्रि पर पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।
एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी कहते हैं, "कोई भी इस अवसर को खोना नहीं चाहता। प्रयागराज शहर के लोग भी बड़ी संख्या में इस स्नान में आ रहे हैं। यही कारण है कि आधी रात से ही श्रद्धालुओं का तांता लग जाता है। हमारी योजनाओं की वजह से बहुत आसानी से लोग आ रहे हैं और महाशिवरात्रि के इस अवसर का हिस्सा बनकर सभी खुश हैं। लोग बड़ी संख्या में महाकुंभ क्षेत्र के शिव मंदिरों में भी जा रहे हैं... आज तक 65 करोड़ का आंकड़ा पार हो चुका है..."
वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर महाशिवरात्रि के अवसर पर 36 घंटे खुला रहेगा।
प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर #महाकुंभ 2025 के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।मेला आज, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन संपन्न होगा।
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में सुबह की आरती में भाग लिया। "महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महाकाल के दर्शन पाकर मैं सौभाग्यशाली हूँ... यहाँ की व्यवस्था बहुत अच्छी है... हम प्रार्थना करते हैं कि हमें राष्ट्र की और भी अच्छी सेवा करने की शक्ति मिले..."