संभल हिंसा एक सुनियोजित साजिश: अखिलेश यादव
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
3 December live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (3 दिसंबर) को चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित किया. ये कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1 जुलाई को ब्रिटिश युग के भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लागू हुए थे.
समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने संसद में संभल हिंसा पर बोलते हुए कहा कि यह घटना एक "सुनियोजित साजिश" का हिस्सा थी. भाजपा और उसके सहयोगियों द्वारा कथित तौर पर मस्जिदों में खुदाई का जो नैरेटिव गढ़ा गया है, उससे देश में भाईचारा खत्म हो जाएगा.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि राज्य में 50 लाख से अधिक लोगों को पेयजल की आपूर्ति इसलिए नहीं हो पा रही है. क्योंकि केंद्र सरकार की एजेंसियां उनकी जमीन पर पाइपलाइन बिछाने की अनुमति नहीं दे रही हैं.
पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में उनकी पार्टी के समर्थकों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन से संबंधित एक मामले में इमरान खान, पत्नी बुशरा बीबी, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर और 93 अन्य के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किए.
सोमवार से शुरू हुए किसानों के मार्च को लेकर दिल्ली-नोएडा सीमा पर सुरक्षा के तौर पर लगाए गए बैरिकेडिंग के कारण मंगलवार को भी ट्रैफिक पर असर पड़ा, जिस वजह से ट्रैफिक स्लो रहा.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा अडानी मामले पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे इंडिया ब्लॉक के सांसदों में शामिल हुईं.
#WATCH | Congress MP Priyanka Gandhi Vadra joins MPs of INDIA bloc who are protesting over Adani matter, at the Parliament premises. pic.twitter.com/3zKMUHFVhg
— ANI (@ANI) December 3, 2024
भारत ने पड़ोसी देश में हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के एक समूह द्वारा अगरतला में बांग्लादेश के वाणिज्य दूतावास परिसर में घुसने की घटना को “बेहद खेदजनक” बताया है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि चक्रवात फेंगल ने राज्य में ‘अभूतपूर्व’ तबाही मचाई है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तत्काल 2,000 करोड़ रुपये की अंतरिम राहत जारी करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इस राशि से प्रशासन को क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे की अस्थायी बहाली और आजीविका में मदद मिलेगी.
टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु 22 दिसंबर को उदयपुर में हैदराबाद स्थित पॉसिडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक वेंकट दत्ता साई से शादी करेंगी.
सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'खराब' श्रेणी में है.