13 फरवरी को मिल सकते हैं मोदी और ट्रंप, पीएम के लिए डिनर रखेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति!
संसद में विपक्षी दलों के हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि जनता ने आप लोगों को यहां पर टेबल तोड़ने के लिए नहीं भेजा है।
महाकुंभ हादसे पर लोकसभा में विपक्ष का जबरदस्त हंगामा जारी है। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कीर्ति आजाद का नाम लेते हुए कहा कि अगर आपको प्रश्नकाल बाधित करने के लिए भेजा गया तो यही कीजिए।
बीएसई में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 77063 के स्तर पर खुला और इसमें तेजी से गिरावट दर्ज हुई। 700 अंकों की गिरावट के साथ 76774 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही निफ्टी 23319 के स्तर पर खुला और इसमें 200 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
बजट 2025 में टैक्स छूट के ऐलान के बाद उम्मीद की जा रही थी कि सोमवार शेयर बाजार झूम कर स्वागत करेगा। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार का असर सीधे सीधे नजर आ रहा है। बाजार खुलते ही शेयर बाजार धड़ाम से गिरा। सेंसेक्स में 700 अंकों और निफ्टी में 200 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
दिल्ली चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। शाम पांच बजे भोपुओं का शोर थम जाएगा। इन सबके बीच कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आम लोगों की बात करने वाली आम आदमी पार्टी के संयोजक ने धोखा देने का काम किया है। जनता की गाढ़ी कमाई से शीश महल बनवाया।
एक नागा साधु का कहना है कि आज की व्यवस्था पिछले दो अमृत स्नानों से बेहतर थी... आज का स्नान हम साधुओं के लिए सबसे बड़ा स्नान था।
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज महाकुंभ2025 के तीसरे अमृत स्नान के लिए जुलूस का नेतृत्व कर रहे हैं।
ऑस्ट्रिया की एविगेल कहती हैं, "यह अविश्वसनीय और आश्चर्यजनक है। यह जीवन में एक बार होने वाला अनुभव है...मैंने भारत के लोगों को समझना शुरू कर दिया है...मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा..."
बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के बाद पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के स्वामी भावेंद्र गिरि ने कहा, "...मैं बसंत पंचमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं...यह बहुत पवित्र स्थान है क्योंकि यहां तीन नदियों - गंगा, यमुना और सरस्वती का पवित्र संगम है...मैंने विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की..."
बसंत पंचमी के मौके पर जूना अखाड़ा अमृत स्नान के लिए पहुंचा। मौनी अमावस्या वाले दिन की तरह कोई अव्यवस्था नहीं हो। इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं।