जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, 3 जवान शहीद

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-01-04 01:04 GMT

4th January Live News Updates: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates
2025-01-04 10:35 GMT

जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपुरा जिले में शनिवार को वुलर व्यू प्वाइंट के निकट एक सैन्य वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम दो सैनिकों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए.

2025-01-04 10:33 GMT

शनिवार को तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट होने से कम से कम छह श्रमिकों की मौत हो गई.

2025-01-04 09:02 GMT

छत्तीसगढ़ के खोजी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अब सुरेश चंद्राकर की तलाश कर रही है. जो उस संपत्ति का मालिक था, जहां शव छिपाया गया था.

2025-01-04 08:03 GMT

कालका जी से रमेश बिधूड़ी, नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा, जंगपुरा से सरदार तरविंदर सिंह, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय, पटपड़गंज से रविंद्र सिंह नेगी, विश्वासनगर से ओम प्रकाश शर्मा, कृष्णानगर से अनिल गोयल, गांधीनगर से अरविंदर सिंह लवली, सीमापुरी से कुमारी रिंकू, रोहतास नगर से जीतेंद्र महाजान, घोंडा से अजय महावर महरौली से गजेंद्र यादव, आरके पुरम सीट से अनिल शर्मा, छतरपुर से करतार सिंह तंवर, अंबेडकर नगर से खुशीराम चुनार, बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा को टिकट मिला है।

2025-01-04 07:58 GMT

बीजेपी ने पहली लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी को हाल ही में छोड़कर बीजेपी का दामन थामन वाले जाट नेता कैलाश गहलोत को बिजवासन से टिकट दिया है।रोहिणी से दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता को टिकट मिला है। मंगोलपुरी से राज कुमार चौहान, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोलबाग से दुष्यंत कुमार गौतम, राजौरी गार्डेन से मनजिंदर सिंह सिरसा, पटेल नगर से राज कुमार आनंद, जनकपूरी से आशीष सूद को टिकट मिला है। 

2025-01-04 07:53 GMT

दिल्ली विधानसभा के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा ताल ठोकेंगे। वहीं सीएम आतिशी के खिलाफ रमेश बिधुड़ी चुनावी मैदान में होंगे। 

2025-01-04 06:46 GMT

घने कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी के कारण लगातार दूसरे दिन भी परिचालन प्रभावित होने के कारण शनिवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर 15 उड़ानों का मार्ग डायवर्ट किया गया. कई उड़ानों में देरी हुई और देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने अस्थायी रूप से आगमन और प्रस्थान रोक दिया.

2025-01-04 05:56 GMT
दूसरी पारी में भारत के दिग्गज प्लेयर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम इंडिया को अब तक 100 रन की लीड है, वहीं शुभमन गिल भी आउट होकर पैवेलियन जा चुके हैं।
2025-01-04 05:38 GMT

सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की लीड अब 60 के करीब है। लेकिन के एल राहु, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली पैवेलियन लौट चुके हैं। इन तीनों को बोलैंड ने शिकार बनाया। 

2025-01-04 05:07 GMT

सिडनी टेस्ट मैच में भारत दूसरी पारी का मैच खेल रहा है। के एल आउट के रूप में पहला झटका लगा। वहीं शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं। भारत को अब तक 50 रन की लीड मिल चुकी है। 

Tags:    

Similar News