जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, 3 जवान शहीद
मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज पूरे दिन घना कोहरा छाया रहेगा। बता दें कि कोहरे की वजह से उड़ानों की आवाजाही पर असर पड़ा है।
रोहित शर्मा, सिडनी टेस्ट मैच की कप्तानी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उनके संन्यास की खबरें आने लगी थीं। लेकिन अब उन्होंने कहा कि संन्यास नहीं लिया है, सिर्फ सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया है।
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे रिश्ते दुनिया से अलग हैं। बता दें कि टैरिफ के मुद्दे पर यूएस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही धमकी दे चुके हैं।
राजधानी दिल्ली में शीत लहर के कारण कोहरे की घनी परत छा गई है। यह नजारा डीएनडी फ्लाइओवर का है।
घने कोहरे की वजह से विमानों की आवाजाही पर असर पड़ा है। कम विजिबिलिटी होने की वजह से दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के अराइवल और डिपार्चर पर फिलहाल रोक है।
सिडनी टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी खेल रही है। मैच के पहले दिन भारत की पारी खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान पर उतरी थी और बुमरा ने एक विकेट लिया था। आज दूसरे दिन बुमराह- सिराज की जोड़ी कहर बनकर टूट पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया के कुल चार विकेट गिर चुके हैं ट्रेविस हेड भी आउट हो चुके हैं।