Paris Olympics: फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट, भारत का सिल्वर मेडल तो हुआ पक्का
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिसका आपसे सीधा सरोकार है।;
6th August Live News : देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
हिंदू मंदिर, घरों में उपद्रवियों ने की तोड़फोड़, समुदाय का दावा
बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद हुई हिंसा में कई हिंदू मंदिरों, घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की गई, महिलाओं पर हमला किया गया और अवामी लीग पार्टी से जुड़े कम से कम दो हिंदू नेताओं की हत्या कर दी गई. बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद की नेता काजोल देबनाथ ने यहां समूह की एक बैठक के इतर कहा कि हमने देश के विभिन्न हिस्सों में हुई तोड़फोड़ की कुछ घटनाओं को संकलित किया है, जिससे हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय चिंता में हैं. दो हिंदू नेता, जो संयोग से हसीना की अवामी लीग (एएल) पार्टी के नेता थे, उत्तर-पश्चिमी सिराजगंज और रंगपुर में मारे गए.
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है. विनेश ने 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग के सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेज को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. इस जीत के साथ भारत का सिल्वर मेडल पक्का हो गया है.
पेरिस ओलंपिक 2024 समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक के रूप में चुने जाने पर दो पदक विजेता मनु भाकर ने कहा कि मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं. यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर होगा और मैं अपने खेल करियर में जितने साल संभव हो सके, इसे हमेशा संजोकर रखूंगी. यह जीवन भर का सम्मान होगा.
#WATCH | Paris, France: On being chosen as India's flag bearer at the Paris 2024 Olympics Closing Ceremony, Double medal winner at #ParisOlympics, Manu Bhaker says, "I am honoured. This will be once in a lifetime opportunity and I will always cherish it as many years as possible… pic.twitter.com/dzpEC4hAuK
— ANI (@ANI) August 6, 2024
हिमाचल: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी
मौसम विज्ञान ने अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में से सात जिलों- कांगड़ा, सिरमौर, चंबा, शिमला, कुल्लू, किन्नौर और मंडी के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों यानी बुधवार शाम तक 10 जिलों बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने 7 और 10 अगस्त को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश, गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की ओरेंज चेतावनी भी जारी की.
जम्मू-कश्मीर संदिग्ध सूचना के बाद एसडीओ अभियान शुरू
जम्मू-कश्मीर इलाके में संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचना मिलने के बाद, पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा मंगलवार सुबह एक एसएडीओ (खोज और नष्ट अभियान) शुरू किया गया. उधमपुर जिले के बसंतगढ़ पुलिस स्टेशन के खानेद इलाके में आतंकवादियों के एक समूह से संपर्क स्थापित किया गया है. ऑपरेशन जारी है.
#WATCH | J&K: After inputs regarding suspicious movement in the area, a SADO (search and destroy operation) was launched earlier today by Police and Security forces. Contact has been established with a group of terrorists in Khaned area of Police Station Basantgarh in Udhampur… pic.twitter.com/rkYzvNVCJI
— ANI (@ANI) August 6, 2024
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद खड़गे के आवास पर कांग्रेस की बैठक
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्पन्न स्थिति पर रणनीति और रुख पर बैठक में भाग लेने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास से रवाना हुए. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि एससी/एसटी के क्रीमी लेयर को आरक्षण से बाहर रखा जाना चाहिए. वहीं, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि बैठक में कुछ सांसद और एआईसीसी के नेता मौजूद थे. कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे. बैठक का विषय एससी/एसटी आरक्षण और कोटा के भीतर कोटा के बारे में सुप्रीम कोर्ट का हालिया फैसला था. कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों से भी मुलाकात करेंगे. अगले कुछ दिनों में कांग्रेस इस फैसले पर फैसला करेगी. आज दो बातें बहुत स्पष्ट थीं. जाति आधारित जनगणना जरूरी है. दूसरी बात, एसटी/एससी/ओबीसी आरक्षण पर 50% की सीमा हटाने के लिए संशोधन लाना.
बांग्लादेश को लेकर केंद्र सरकार जो भी कदम उठाएगी, पश्चिम बंगाल करेगा उसका पालन: TMC
टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि बांग्लादेश का मुद्दा बहुत संवेदनशील है. भारत, खासतौर पर पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश के साथ बहुत गहरे संबंध रखता है. हमारा इतिहास, हमारी भाषा, हमारी संस्कृति- हम बहुत गहरे संबंध साझा करते हैं. हम सभी प्रार्थना करते हैं कि बांग्लादेश में शांति और सामान्य स्थिति बहाल हो. यह एक अंतरराष्ट्रीय मामला है. इसलिए बांग्लादेश के लिए जो कुछ भी कहना और करना है, वह केंद्र सरकार को करना होगा. हमारी सीएम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस संबंध में केंद्र सरकार जो भी कदम उठाएगी, पश्चिम बंगाल उसका पालन करेगा. हम यह भी अनुरोध करते हैं कि चूंकि पश्चिम बंगाल बांग्लादेश के साथ सबसे बड़ी सीमा साझा करता है. इसलिए यह अच्छा होगा कि केंद्र सरकार बांग्लादेश के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी देकर और उनसे परामर्श करके कोई निर्णय ले.
सर्वदलीय बैठक बार-बार होनी चाहिए: गौरव गोगोई
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि विदेश मंत्री के बयान में हमें कई महत्वपूर्ण बातें मिलीं. हमें लगता है कि बयान बहुत संवेदनशील है. आज एक सर्वदलीय बैठक हुई. ऐसी बैठकें बार-बार होनी चाहिए, ताकि जैसे-जैसे परिस्थितियां बदलती हैं, पार्टियों के नेताओं को इसकी जानकारी मिलती रहे, ताकि सीमा पर जो सरकारें हैं, चाहे वो एनडीए की हों या किसी और पार्टी की, वो सतर्क रहें. अगर हम अपने काम को इस तरह से विनियमित करते हैं तो मुझे लगता है कि आने वाले समय में हम भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक संबंधों को नियंत्रित करने में सक्षम होंगे.
एमवीए के सीएम की घोषणा जल्द: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव आ रहे हैं और एमवीए जीतने के लिए कमर कस रही है. लोग हमारे पक्ष में हैं. 7 अगस्त को मुंबई में एमवीए की पहली बैठक के साथ आधिकारिक चर्चा शुरू होगी. हम कल सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मिल रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. सीट बंटवारे और सीएम उम्मीदवार की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
#WATCH | Delhi: Maharashtra Congress in-charge Ramesh Chennithala says, "... Elections in Maharashtra are coming up and the MVA is geared up to win. The people are in our favour... Official discussions will begin with the first meeting of the MVA on 7th August in Mumbai... We are… pic.twitter.com/xcqBOCfic5
— ANI (@ANI) August 6, 2024
कुश्ती में भारत की दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती के सेमीफाइनल में भी पहुंच गई है. क्वार्टर फाइनल में उन्होंने यूक्रेन की ओसाना लिवाच को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया.