मिल्कीपुर में प्रचंड जीत की तरफ बीजेपी, करीब 28 हजार वोट से बनाई बढ़त

Breaking News: देश और दुनिया की हर छोटी बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिनसे आपका सीधा सरोकार है।;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-02-08 00:53 GMT

8th February Live news: देश और दुनिया की हर छोटी बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिनसे आपका सीधा सरोकार है। 

Live Updates
2025-02-08 06:35 GMT

चुनाव आयोग के अनुसार, नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में 9वें दौर का मतदान पूरा होने के बाद भाजपा के प्रवेश वर्मा आप के अरविंद केजरीवाल से 1170 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

2025-02-08 06:30 GMT

मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि मिल्कीपुर चुनाव को लेकर चुनाव आयोग में कई गंभीर शिकायतें दर्ज की गई थीं. समय इन सबका मूल्यांकन करेगा.

2025-02-08 05:42 GMT

मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि मिल्कीपुर में सकारात्मक नतीजे समाजवादी पार्टी के लोकसभा चुनाव के अहंकार के टूटने का प्रतीक है. समाजवादी पार्टी को लोकतांत्रिक तरीके से हार को प्यार से स्वीकार करना चाहिए.

2025-02-08 05:35 GMT

मिल्‍कीपुर विधानसभा उप चुनाव की मतगणना के 10वें राउंड के बाद बीजेपी काफी आगे निकल गई है. भाजपा के चंद्रभानु पासवान अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के अजीत प्रसाद से 28605 वोटों से आगे चल रहे हैं.

2025-02-08 05:32 GMT

यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने कहा कि पार्टी को समर्थन देने के लिए मैं मिल्कीपुर की जनता के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.

2025-02-08 04:51 GMT

तमिलनाडु: इरोड (पूर्व) उपचुनाव में डीएमके के वीसी चंद्रकुमार आगे चल रहे हैं.

2025-02-08 03:24 GMT

यूपी की मिल्कीपुर सीट से बीजेपी आगे चल रही है। इस सीट पर सपा उम्मीदवार चार हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। 

2025-02-08 02:36 GMT

यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी हैं। यहां से सपा के उम्मीदवार हैं जो फैजाबाद लोकसभा से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। सांसद बनने से पहले अवधेश प्रसाद यहां से विधायक थे। 

2025-02-08 02:07 GMT
आतंकी संगठन हमास तीन इजरायली बंधकों को रिहा कर सकता है, वहीं इजरायल भी फिलिस्तीनी बंधकों को रिहा कर सकता है। 
Tags:    

Similar News