संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर, 11 दिसम्बर को संभालेंगे पद
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
9th December live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
RBI Governor : केंद्र सरकार ने RBI के नए गवर्नर के लिए नाम का चयन कर लिया है. RBI के 26वें गवर्नर के तौर पर 1990 बैच के IAS अधिकारी संजय मल्होत्रा का चयन किया गया है, जो 11 दिसम्बर से पदभार संभालेंगे. उनका कार्यकाल 3 वर्ष का होगा. ज्ञात रहे कि 10 दिसम्बर को शक्तिकान्त दास का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.
Rajouri Garden Fire: राजौरी गार्डन इलाके में दोपहर लगभग 2 बजे नजफगढ़ रोड और पुलिस स्टेशन रोड के बीच स्थित एक इमारत में आग लगने की घटना सामने आई है। इमारत के भूतल पर कई दुकानें हैं और पहली मंजिल पर जंगल जंबोरी नामक एक रेस्तरां (जो बंद था) और दूसरी मंजिल पर MAAC राजौरी नामक एक संस्थान है। आग इतनी भयानक थी की सब कुछ जल कर राख हो गया। अनिमत रही कि इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं सकुशल बाहर निकल आये, हालाँकि इसके लिए उन्हें निचे छलांग लगानी पड़ी। पुलिस का कहना है कि भूतल पर स्थित प्रतिष्ठानों में नुकसान कम हुआ है। आग पर काबू पा लिया गया है। अब तक 8 दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, प्रतिष्ठानों के मालिकों से उस समय परिसर में मौजूद सभी लोगों का हिसाब मांगा गया है। एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है (कोई जलने की चोट नहीं है) और उसका इलाज चल रहा है।
दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास एक रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग।
— The Federal Desh (@thefederal_desh) December 9, 2024
अन्दर फंसे लोग खुद को बचाने के लिए रेस्दूोेंट के टेरेस से निचे कूद रहे हैं @DFS_India pic.twitter.com/qqSoHHOASK
मुंबई के जोगेश्वरी ब्रिज पर एक कार में आग लग गई। कार में कितने लोग सवार थे। इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है।
जंगपुरा से आप नेता मनीष सिसोदिया की उम्मीदवारी पर भाजपा नेता इम्प्रीत सिंह बख्शी कहते हैं, "चर्चों के बाहर शराब की दुकानें खोली गईं, जिस तरह से युवाओं को नशे की लत में धकेलने की कोशिश की गई, इन सबके बाद वो (मनीष) क्या सोचते हैं, वो जनता का सामना कैसे कर पाएंगे, इलाके की महिलाओं का, युवाओं का सामना कैसे कर पाएंगे...लोग उन्हें शिक्षक से ज्यादा शराब माफिया के तौर पर जानते हैं और जिस तरह से मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की शराब नीति बनाई, हर आरडब्लूए के बाहर शराब की दुकानें खोली गईं और दिल्ली के युवाओं और महिलाओं को वन प्लस वन का लालच देकर शराब की ओर धकेलने की कोशिश की गई. ये बहुत निंदनीय है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अब तक 31 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। उस लिस्ट में उन लोगों के नाम शामिल थे जो हाल ही में बीजेपी या कांग्रेस छोड़कर आप का हिस्सा बने थे।
आप उम्मीदवारों के नाम
- देवली- प्रेम कुमार चौहान
- त्रिलोकपुरी- अंजना पार्चा
- पटपड़गंज- अवध ओझा
- गांधी नगर- नवीन चौधरी (दीपू)
- शाहदरा- पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी
- मुस्तफाबाद- आदिल अहमद खान
आप उम्मीदवारों के नाम
- जंगपुरा- मनीष सिसोदिया
- नरेला- दिनेश भारद्वाज
- आदर्श नगर- मुकेश गोयल
- मुंडका- जसबीर कराला
- मंगोलपुरी- राकेश जाटव धर्मरक्षक
- रोहिणी- प्रदीप मित्तल
- चांदनी चौक- पुनर्दीप सिंह साहनी
- पटेल नगर- प्रवेश रतन
- मादीपुर- राखी बिड़लान
- जनकपुरी- प्रवीण कुमार
- बिजवासन- सुरेंद्र भारद्वाज
आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इसमें कुल 20 नामों का ऐलान किया गया है। खास बात यह है कि डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है। अब वो पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से किस्मत आजमाएंगे।
दक्षिण कोरिया ने राष्ट्रपति के विदेश यात्रा पर रोक लगा दी है। राष्ट्रपति यूं सुक येओल देश छोड़कर नहीं जा सकते क्योंकि इस बात की जांच चल रही है कि क्या पिछले सप्ताह उन्होंने कुछ समय के लिए मार्शल लॉ लागू करके विद्रोह का नेतृत्व किया था।