असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ के बाद लगाया जय फिलिस्तीन का नारा, आपत्ति के बाद रिकॉर्ड से हटाया
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में सदस्य के रूप में शपथ लेते समय 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाया.
Asaduddin Owaisi Jai Palestine Slogan: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में सदस्य के रूप में शपथ लेते समय 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाया. हालांकि, प्रोटेम स्पीकर ने कुछ सदस्यों की आपत्तियों के कारण इसे रिकॉर्ड में दर्ज नहीं करने का फैसला किया.
बता दें कि हैदराबाद से लोकसभा के लिए निर्वाचित ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कोम्पेला माधवी लता को 3,38,087 मतों से हराया, जो उनकी लगातार पांचवीं जीत है.
नारों के जवाब में नारे
जैसे ही ओवैसी का नाम शपथ लेने के लिए पुकारा गया. कुछ भाजपा सांसदों ने 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. शपथ लेने के बाद ओवैसी ने जय भीम, जय फिलिस्तीन, जय मीम, जय तेलंगाना और अल्लाहु अकबर के नारे लगाए.
जय फिलिस्तीन का नारा कुछ भाजपा सांसदों को पसंद नहीं आया और उन्होंने इस पर आपत्ति जताई. तब कार्यवाहक अध्यक्ष ने कहा कि यह नारा रिकॉर्ड में नहीं जाएगा.