मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, कोचीन से आई फ्लाइट रनवे से उतरी
भारी बारिश के बीच कोचीन से मुंबई आई एयर इंडिया की फ्लाइट रनवे से फिसल गई। लेकिन सभी यात्री सुरक्षित रहे।;
मुंबई में सोमवार को भारी बारिश के कारण एक बड़ी विमान घटना टल गई। एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2744, जो केरल के कोच्चि से मुंबई आ रही थी, लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई। यह विमान एयरबस A320 (VT-TYA) था और सुबह 09:27 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर उतरा था।
हादसे की वजह
रिपोर्टों के अनुसार, तेज बारिश और खराब मौसम के चलते विमान लैंडिंग के कुछ ही देर बाद रनवे से भटक गया। सूत्रों के मुताबिक, लैंडिंग के दौरान विमान के तीन टायर फट गए और इंजन को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। बावजूद इसके, पायलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित टर्मिनल तक टैक्सी किया गया और सभी यात्री व क्रू सदस्य सुरक्षित उतार लिए गए।
एयर इंडिया और मुंबई एयरपोर्ट का बयान
एयर इंडिया ने एक आधिकारिक बयान जारी कर पुष्टि की है फ्लाइट AI2744, जो 21 जुलाई 2025 को कोच्चि से मुंबई आ रही थी, लैंडिंग के समय भारी बारिश के कारण रनवे से फिसल गई। हालांकि विमान को सुरक्षित रूप से गेट तक ले जाया गया और सभी यात्री व चालक दल सुरक्षित उतर गए। विमान को निरीक्षण के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।"
मुंबई एयरपोर्ट (CSMIA) की तरफ से भी बयान आया कि कोच्चि से आने वाले एक विमान में रनवे एक्सकर्शन (फिसलने की घटना) हुई, जिसमें सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। रनवे 09/27 को हल्का नुकसान हुआ है, जिसकी जांच और मरम्मत की जा रही है। इस दौरान संचालन को बनाए रखने के लिए सेकेंडरी रनवे 14/32 सक्रिय किया गया है।
रनवे पर संचालन में बदलाव
मुख्य रनवे 09/27 को हुई क्षति के चलते हवाई अड्डा प्रशासन ने फ्लाइट संचालन को सेकेंडरी रनवे 14/32 पर स्थानांतरित कर दिया है। हवाई अड्डे के प्रवक्ता के अनुसार उड़ानों में कम से कम से बाधा हो। इसके लिए यह फैसला किया गया है। यह घटना एक बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो सकती थी, लेकिन समय पर प्रतिक्रिया और पायलट की सतर्कता ने सभी की जान बचा ली। फिलहाल विमान की तकनीकी जांच की जा रही है और रनवे की मरम्मत कार्य जारी है। यात्रियों को किसी भी प्रकार की चोट या परेशानी नहीं हुई है।