'सिर्फ मारो मत, PoK में जाकर बैठ जाओ': ओवैसी का केंद्र पर तंज

Asaduddin Owaisi ने बीते वर्षों में हुए बड़े आतंकी हमलों का ज़िक्र करते हुए आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने की मांग की.;

Update: 2025-05-01 11:22 GMT

BJP Pakistan policy criticism: एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को केंद्र की बीजेपी सरकार पर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तीखा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर सरकार वास्तव में पाकिस्तान को लेकर गंभीर है तो सिर्फ "घर में घुसकर मारेंगे" जैसी बयानबाज़ी से आगे बढ़ते हुए "घर में घुसकर बैठ भी जाना चाहिए". उनका इशारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की ओर था.

तेलंगाना में मीडिया से बातचीत के दौरान ओवैसी ने कहा कि बीजेपी कहती है 'घर में घुसकर मारेंगे'. अगर आप इस बार पाकिस्तान के खिलाफ वाकई में कार्रवाई कर रहे हैं तो 'घर में घुसकर बैठ भी जाइए’. क्योंकि, यह संसद का प्रस्ताव है कि पीओके भारत का हिस्सा है.

आतंकी हमलों का दिया हवाला

ओवैसी ने बीते वर्षों में हुए बड़े आतंकी हमलों का ज़िक्र करते हुए आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने की मांग की. उन्होंने कहा कि 26/11 हुआ, पुलवामा हुआ, उरी हुआ, पठानकोट हुआ, रियासी में हमला हुआ — आपके पास पूरा विपक्ष कह रहा है कि आतंकवाद को खत्म करो.

राष्ट्रीय सहमति का मुद्दा

ओवैसी ने यह भी कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर सभी विपक्षी दल केंद्र सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उन्होंने इसे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता नहीं, बल्कि "राष्ट्रीय सहमति" का विषय बताया. उनकी यह टिप्पणी एक ओर जहां पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) पर संसद द्वारा पारित प्रस्ताव की याद दिलाती है. वहीं, दूसरी ओर उन्होंने सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति पर भी कटाक्ष किया.

Tags:    

Similar News