यूएई से भारत प्रत्यर्पित किया गया बब्बर खालसा का आतंकी; पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया

आतंकी पिंडी पंजाब के बटाला-गुरदासपुर क्षेत्र में पेट्रोल बम हमले, हिंसक हमले और फिरौती जैसे कई जघन्य अपराधों में कथित रूप से शामिल रहा है।

Update: 2025-09-27 10:43 GMT
बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का आतंकी परमिंदर सिंह भारत लाया गया।

बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का वांछित आतंकी परमिंदर सिंह उर्फ पिंडी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी से भारत प्रत्यर्पित किया गया है। पंजाब पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने कहा कि यह प्रत्यर्पण पंजाब पुलिस की कोशिशों और केंद्रीय एजेंसियों के करीबी सहयोग के चलते संभव हुआ।

पिंडी को विदेशी आतंकियों हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और हैप्पी पासिया का करीबी माना जाता है। वह पंजाब के बटाला-गुरदासपुर क्षेत्र में पेट्रोल बम हमले, हिंसक हमले और फिरौती जैसे कई जघन्य अपराधों में कथित रूप से शामिल रहा है।

‘पंजाब में आतंकवाद के लिए जीरो टॉलरेंस’

बटाला पुलिस की ओर से जारी रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) पर कार्रवाई करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल 24 सितम्बर को यूएई गया। इस टीम ने विदेश मंत्रालय और यूएई अधिकारियों के साथ समन्वय कर सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं और आरोपी को सफलतापूर्वक भारत लाकर न्याय के सामने पेश किया।

डीजीपी यादव ने कहा,“यह सफल प्रत्यर्पण आतंकवाद और संगठित अपराध के प्रति पंजाब पुलिस की जीरो-टॉलरेंस नीति, उसकी उन्नत जांच क्षमताओं और वैश्विक पहुंच को दर्शाता है। हम केंद्रीय एजेंसियों, विदेश मंत्रालय (MEA) और यूएई सरकार के आभारी हैं, जिनके बहुमूल्य सहयोग से यह न्याय की रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने का संयुक्त प्रयास संभव हुआ।”

RCN इंटरपोल द्वारा सदस्य देश (इस मामले में भारत) के अनुरोध पर जारी किया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय अलर्ट है, जिसका उद्देश्य गंभीर अपराधों, जिनमें आतंकवाद भी शामिल है, के आरोपी व्यक्तियों का पता लगाना और प्रत्यर्पण से पहले उन्हें अस्थायी रूप से गिरफ्तार करना होता है।

पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों पर शिकंजा

भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों—जैसे पंजाब पुलिस, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और सीबीआई, की विश्वसनीय रिपोर्टों के आधार पर पंजाब आधारित आतंकवाद से जुड़े कई व्यक्तियों के खिलाफ RCN जारी किए गए हैं। इनमें मुख्यतः खालिस्तानी अलगाववादी संगठन जैसे BKI (बाबर खालसा इंटरनेशनल), KLF (खालिस्तान लिबरेशन फोर्स) और KZF (खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स) शामिल हैं। ये फरार आरोपी पंजाब में हमले, लक्षित हत्याएं और आतंक फंडिंग जैसे मामलों में वांछित हैं।

Tags:    

Similar News