गोवा में जात्रा के दौरान भगदड़, 6 की मौत 50 से ज्यादा घायल

Breaking News:देश और दुनिया की उन खबरों के बारे में बताएंगे जिनसे आप का सीधा सरोकार है।;

Update: 2025-05-03 00:54 GMT

3rd May live news: : देश और दुनिया की उन खबरों के बारे में बताएंगे जिनसे आप का सीधा सरोकार है।

Live Updates
2025-05-03 02:29 GMT

गोवा से बड़ी घटना सामने आ रही है, शिरगांव मंदिर में चल रही जात्रा के दौरान भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा घायल. अभी ये शुरूआती जानकारी है.

2025-05-03 01:00 GMT

भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के माहौल में एयर फ़ोर्स ने नाईट ड्रिल को अंजाम देते हुए गंगा एक्सप्रेसवे पर फाइटर जेट उतारा. देश का सबसे लंबा ये एक्सप्रेस-वे अब केवल एक हाइवे नहीं, बल्कि भारतीय वायुसेना की रणनीतिक शक्ति का प्रतीक बन चुका है. ये देश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे है जिसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उस पर रात के अंधेरे में भी फाइटर जेट न केवल उतर सकते हैं बल्कि ईंधन भरकर दुश्मन पर सटीक प्रहार भी कर सकते हैं.

Tags:    

Similar News