केंद्रीय कर्मचारियों पेशनधारकों को मोदी सरकार का त्योहारी सौगात, 3 फीसदी बढ़ गया महंगाई भत्ता
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) 3% बढ़ाकर 58% करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया. यह कदम दिवाली से पहले बड़ा राहत भरा कदम माना जा रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) 3% बढ़ाकर 58% करने का प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है. मोदी सरकार के इस कदम को दिवाली से पहले बड़ी सौगात के तौर पर देखा जा रहा है. यह बढ़ोतरी फॉर्मूले के मुताबिक की गई है, जो 7वीं केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है.
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विणी वैष्णव ने कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि, कैबिनेट ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को 55 फीसदी से बढ़ाकर 58 फीसदी करने का फैसला किया है. ये बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू होगा. मोदी सरकार के इस फैसले से 49.2 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68.7 लाख पेंशनधारकों को लाभ होगा. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के चलते सरकार के खजाने पर सालाना 10084 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. वहीं अक्टूबर महीने की सैलेरी के साथ एरियर भी दिया जाएगा.
57 नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे
कैबिनेट ने बैठक में देश में 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने पर अपनी सहमति दे दी है. सरकार के इस फैसले से 87000 छात्रों को फायदा होगा और 4600 नए शिक्षकों की इसके लिए भर्ती किए जायेंगे.