पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का एक्स अकाउंट भारत में बैन, जानें क्या है वजह

भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के एक्स अकाउंट को बैन कर दिया है। इससे पहले भड़काऊ कंटेंट को लेकर पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल पर कार्रवाई की गई थी।;

Update: 2025-04-29 08:32 GMT
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री हैं ख्वाजा आसिफ। भारत सरकार ने इनके एक्स अकाउंट को बैन किया है। इससे पहले पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल पर भी कार्रवाई की गई थी।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की तरफ से हर दिन गीदड़भभकी देने का काम किया जा रहा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ कहते हैं कि उन्हें युद्ध साफ तौर पर नजर आ रहा है, रेल मंत्री कहते हैं कि मिसाइल और परमाणु बम किसके लिए बने हैं, हमारी मिसाइलों का मुंह भारत की तरफ है। सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान तेज़ कर दिया गया है। खासकर भारतीय सेना और सरकार को बदनाम करने के लिए फर्जी वीडियो और भ्रामक जानकारियाँ फैलाई जा रही हैं। अब इस पर केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है।

पहलगाम हमले के बाद सरकार का कड़ा रुख

पहलगाम आतंकी हमले के ठीक बाद सोशल मीडिया पर अचानक से फर्जी वीडियो और संदेश वायरल होने लगे। ये काम मुख्य रूप से पाकिस्तान की इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (ISPR) विंग द्वारा किया जाता है, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के अधीन कार्य करती है। ISPR का मकसद भारत के खिलाफ झूठा नैरेटिव गढ़ना और उसे दुनिया में फैलाना रहा है।

इन गतिविधियों को देखते हुए भारत सरकार एक्शन मोड में आ गई। पहलगाम हमले के अगले ही दिन भारत में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर (अब एक्स) अकाउंट पर बैन लगा दिया गया। इसके बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक्स अकाउंट भी भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है।

पाकिस्तानी पत्रकारों और यूट्यूब चैनलों पर भी कार्रवाई

सरकार की कार्रवाई यहीं नहीं रुकी। कई पाकिस्तानी पत्रकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिनमें वे पत्रकार शामिल हैं जो फर्जी और भड़काऊ जानकारी फैलाते रहे हैं।

साथ ही, भारत सरकार ने उन पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी शिकंजा कसा है जो भारतीय दर्शकों को निशाना बनाकर व्यूज़ और कमाई कर रहे थे। अब सना अमजद, आरजू काज़मी और शोएब अख्तर जैसे पाकिस्तानी यूट्यूबर्स के चैनल भारत में नहीं देखे जा सकेंगे। इस प्रतिबंध से उनकी आय पर भी बड़ा असर पड़ेगा।

भारतीय सेना भी सतर्क

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना की साइबर टीम भी इन गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखे हुए है। वे लगातार फर्जी वीडियो और मैसेज की पहचान कर उन्हें रिपोर्ट कर रहे हैं, ताकि दुष्प्रचार को समय रहते रोका जा सके।

Tags:    

Similar News