Operation Sindoor: सीमा पर पाकिस्तान पीछे चीन-तुर्की का डेटा समर्थन, पर्दाफाश

लेफ्टिनेंट जनरल राहुल सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को चीन से लाइव अपडेट मिल रहे थे, जंग एक थी पर दुश्मन तीन थे।;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-07-04 09:15 GMT
लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह

भारतीय सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर. सिंह ने भारत-पाक संघर्ष और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर न सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई थी, बल्कि इसमें छिपे हुए तीन मोर्चों पर युद्ध जैसी चुनौती सामने थी।  पाकिस्तान के साथ साथ चीन और तुर्की भी अहम भूमिका में थे। 

 जंग एक बॉर्डर पर, लेकिन दुश्मन तीन!

FICCI के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने कहा कि भले ही युद्ध नियंत्रण रेखा (LoC) पर हो रहा था, लेकिन पाकिस्तान अकेला नहीं था। उसके पीछे चीन और तुर्की की मजबूत सैन्य और तकनीकी सहायता थी। चीन पिछले पांच सालों में पाकिस्तान को जिन हथियारों से लैस कर रहा है, उनमें से 81% चीनी हथियार हैं। वह उन्हें लाइव लैब की तरह टेस्ट कर रहा था।


 चीन से मिल रही थी रियल टाइम इंटेलिजेंस

सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह था कि जब भारत और पाकिस्तान DGMO स्तर पर बातचीत कर रहे थे, ठीक उसी समय पाकिस्तान को भारत की सैन्य गतिविधियों के लाइव वेक्टर अपडेट्स चीन से मिल रहे थे।इससे साफ है कि दुश्मन सिर्फ सामने नहीं, तकनीक और नेटवर्क के जरिये भी पीठ पीछे हमला कर रहा था।

 ऑपरेशन सिंदूर से मिले अहम सबक

लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय सेना को कई रणनीतिक और तकनीकी सबक मिले हैं। इस दौरान भारत के कुछ स्वदेशी हथियारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि कुछ को बेहतर करने की जरूरत सामने आई।हमें अपने एयर डिफेंस सिस्टम को और मजबूत करना होगा। हमारे पास इजरायल जैसा आयरन डोम नहीं है। हमारी भूगोलिक स्थिति और सीमाओं की विशालता इसे कठिन बनाती है। लेकिन हमें भविष्य के युद्धों के लिए तैयार रहना ही होगा।

 तुर्की भी बना मददगार

उन्होंने यह भी बताया कि चीन के साथ-साथ तुर्की भी पाकिस्तान को लगातार डिप्लोमैटिक और तकनीकी सपोर्ट दे रहा था। यह गठजोड़ भारत के लिए एक बहुआयामी सुरक्षा चुनौती है।

क्या था ऑपरेशन सिंदूर?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया।इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को पाकिस्तान और पीओके में तबाह कर दिया।जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना ने भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने इसे नाकाम कर दिया।10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ, जिससे चार दिन तक चला टकराव खत्म हुआ।

Tags:    

Similar News