कांग्रेस के 'गायब' पोस्टर पर सियासी बवाल, PM पर निशाना, BJP का पलटवार
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस का यह पोस्ट साबित करता है कि कांग्रेस अब “पाकिस्तान परस्त पार्टी” बन चुकी है।;
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए 'जिम्मेदारी के समय गायब' शीर्षक से पोस्टर क्या जारी किया, नया राजनीतिक बवाल हो गया। भाजपा ने कांग्रेस पर पाकिस्तान के नैरेटिव के साथ खड़े होने का आरोप लगाया।
दरअसल सोमवार को कांग्रेस ने एक्स (X) पर प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाते हुए एक पोस्ट साझा किया। जिसमें प्रधानमंत्री की सिरविहीन तस्वीर और कैप्शन में 'जिम्मेदारी के समय गायब' लिखा है।
भाजपा ने उस पोस्ट को लेकर आपत्ति जताई
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “यह बेहद चिंताजनक है कि एक राष्ट्रीय पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस दोहरे मापदंड अपनाते हुए 'लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस' बन गई है। ऐसे समय में जब प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को आतंकवाद के समर्थन पर कड़ा संदेश दिया, कांग्रेस ने भारत के प्रधानमंत्री की सिरविहीन तस्वीर साझा की। ऐसा लगता है कि ‘सर तन से जुदा’ (सिर धड़ से अलग) कांग्रेस की विचारधारा बन गई है।”
भाटिया ने कहा कि कांग्रेस द्वारा सरकार की बार-बार आलोचना पाकिस्तान में सराही जा रही है। वे बोलेस “भारत के साथ खड़े होने और विपक्ष की जिम्मेदारी निभाने के बजाय कांग्रेस पाकिस्तान में प्रशंसा बटोर रही है। उनके मंत्री और पूर्व मंत्री पाकिस्तान से कांग्रेस के लिए समर्थन मांग रहे हैं।”
हालांकि, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर पहलगाम हमले पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में “गायब” रहने को लेकर सवाल उठाए। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “प्रधानमंत्री ने 24 अप्रैल को (जब बैठक हुई) सऊदी अरब की यात्रा बीच में छोड़कर लौटने के बावजूद बिहार में रैली को प्राथमिकता दी। उनके पास चुनावी भाषण देने का समय है, लेकिन क्या उनके पास सर्वदलीय बैठक के लिए समय या रुचि नहीं है?”
इससे पहले भी भाजपा ने पहलगाम हमले पर कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए बयानों को लेकर कांग्रेस की आलोचना की थी। बाद में कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि ये उनके नेताओं की निजी राय थी, न कि पार्टी की आधिकारिक स्थिति।
गौरव भाटिया ने यह सवाल उठाया कि क्या राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का पहलगाम हमले पर सरकार को दिया गया समर्थन वास्तविक था या “नाटक”। उन्होंने सवाल किया, “राहुल गांधी एक्स पर साझा की गई उस पोस्ट पर एक शब्द क्यों नहीं बोलते? कांग्रेस पाकिस्तान के साथ क्यों खड़ी दिखाई दे रही है?”