राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला, 'देश में अब चुनाव आयोग बचा ही नहीं'
Rahul Gandhi Attacks EC: राहुल गांधी ने कहा कि भारत में अब चुनाव आयोग का कोई अस्तित्व ही नहीं बचा है. मैं 2014 से ही भारत के चुनावी सिस्टम पर शक करता आया हूं.;
Rahul Gandhi on Election Commission: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिल्ली में कांग्रेस के 'एनुअल लीगल कॉन्क्लेव' को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में अब चुनाव आयोग का कोई अस्तित्व ही नहीं बचा है. मैं 2014 से ही भारत के चुनावी सिस्टम पर शक करता आया हूं. गुजरात चुनाव के समय भी गड़बड़ी का शक था. जब किसी एक पार्टी को इतनी बड़ी जीत मिलती है तो शक होना लाजमी है.
राहुल गांधी ने हैरानी जताई कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे बड़े राज्यों में एक भी सीट नहीं मिली. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में तो हम लोकसभा चुनाव जीत गए थे. लेकिन चार महीने बाद हम विधानसभा चुनाव में पूरी तरह हार गए. ऐसा कैसे हो सकता है? तीन मजबूत पार्टियां एकदम गायब हो गईं.
हमारे पास पक्के सबूत
राहुल गांधी ने दावा किया कि उन्होंने चुनावों में धांधली की गहराई से जांच करवाई है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हमें पता चला कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच 1 करोड़ नए वोटर जुड़ गए. इनमें से ज़्यादातर वोट भाजपा को गए. अब मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि हमारे पास इसके सबूत हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग मतदाता सूची की डिजिटल कॉपी उपलब्ध नहीं कराता और जो कॉपी दी जाती है वह स्कैन करने लायक नहीं होती. उन्होंने दावा किया कि एक लोकसभा क्षेत्र में जांच के दौरान पाया गया कि 6.5 लाख वोटरों में से 1.5 लाख फर्जी थे.
धांधली न होती तो मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते
राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास डेटा है, जिससे ये साबित होता है कि लोकसभा चुनाव में धांधली हुई. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को 15-20 सीटें कम मिलतीं तो नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बन पाते.
रिटायर अधिकारी भी नहीं बचेंगे
राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि जो भी लोग वोटों की चोरी में शामिल हैं, चाहे वो सेवा में हों या रिटायर, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने चुनाव आयोग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह देशद्रोह है. आप कहीं भी हों, हम आपको ढूंढ निकालेंगे.
चुनाव आयोग ने आरोपों को बताया 'बेबुनियाद'
राहुल गांधी के इन आरोपों पर चुनाव आयोग ने सख्त प्रतिक्रिया दी है. आयोग ने बयान जारी कर कहा कि राहुल गांधी न तो सबूत पेश करते हैं और न ही आयोग के बुलावे पर सामने आते हैं, बल्कि अब आयोग के अधिकारियों को धमकियां दे रहे हैं. आयोग ने कहा कि हम हर दिन लगाए जाने वाले झूठे आरोपों और धमकियों के बावजूद निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम करते रहेंगे. हमारे चुनाव अधिकारियों को कह दिया गया है कि ऐसे गैर-जिम्मेदार बयानों पर ध्यान न दें.