पीएम मोदी के 'कम्युनल' सिविल कोड कहने को कांग्रेस ने बताया डॉ आंबेडकर का अपमान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के भाषण में कहा था कि देश कई वर्षों से कम्युनल सिविल कोड को झेलता आ रहा है, इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जय राम रमेश ने प्रतिक्रिया दी है.
Congress Reaction On PM UCC Remarks : स्वतंत्रता दिवस समारोह पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद विपक्षी दल कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को दुर्भावना से ग्रस्त और देश के इतिहास को बदनाम करने वाला बताया है. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री द्वारा सिविल कोड को सांप्रदायिक बताने पर कदा एतराज जताते हुए इसे बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान बताया है. नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि गैर-जैविक प्रधानमंत्री की दुर्भावना, शरारत और इतिहास को बदनाम करने की क्षमता की कोई सीमा नहीं है. आज लाल किले से इसका पूरा प्रदर्शन हुआ.
ये ट्वीट इस बात को भी स्पष्ट करता है कि प्रधानमंत्री मोदी की एनडीए सरकार उनिफ़ोर सिविल कोड को लागू कराने के लिए गंभीर हैं. ये भी मान सकते हैं कि कांग्रेस के विरोध जताने पर प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट से इसका जवाब दिया है.