नई मुसीबत में केजरीवाल, फंड के दुरुपयोग के आरोप में दर्ज होगा केस

दिल्ली में कथित शराब घोटाले में फिलहाल जमानत पर चल रहे अरविंद केजरीवाल पर एक नया संकट आ गया है। दिल्ली की कोर्ट ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है।;

Update: 2025-03-11 12:42 GMT

दिल्ली में चुनाव हारने के महीनेभर के भीतर ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर नई आफत टूट पड़ी है। दिल्ली की कोर्ट ने उनके खिलाफ जनता के पैसे के दुरुपयोग के मामले में मुकदमा दर्ज करने को कहा है।

केजरीवाल व अन्य के खिलाफ यह पांच साल पुराना मामला है। जिनमें उन पर साल 2019 में विशाल होर्डिंग्स लगाने के लिए सार्वजनिक फंड का दुरुपयोग करने का आरोप है।

इस सिलसिले में एक याचिका की सुनवाई करते हुए दिल्ली की रॉज एवेन्यू कोर्ट ने ये आदेश दिए हैं। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए वो 18 मार्च तक कोर्ट में अपनी रिपोर्ट जमा करे।

दरअसल, साल 2019 में कोर्ट में दाखिल शिकायत में यह आरोप लगाया गया था कि अरविंद केजरीवाल, पूर्व आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह और द्वारका की पार्षद नितिका शर्मा ने इलाके में विभिन्न जगहों पर बड़े आकार के होर्डिंग लगाकर जान-बूझकर सार्वजनिक धन का दुरुपयोग किया है।

अरविंद केजरीवाल के लिए यह नई मुसीबत इसलिए है क्योंकि वह पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में अपनी नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए थे। यही नहीं, दिल्ली में उनकी आम आदमी पार्टी की सरकार भी सत्ता में वापस नहीं आ पाई थी।

Tags:    

Similar News