सर्दी का सितम: घने कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-NCR, उड़ानें प्रभावित, देरी से चल रहीं ट्रेनें
Delhi fog: दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार को कोहरे के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने कई एडवाइजरी जारी कीं.;
Delhi weather update: दिन बीतने के साथ सर्दी (Delhi winter) ने दिल्ली-एनसीआर में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. सर्दी का सितम खासकर सुबह और शाम के समय दिखने को मिल रहा है और रही-सही कसर कोहरा पूरी कर रहा है. वहीं, बीच-बीच में हो रही हल्की बारिश ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इसके साथ ही शीतलहर का प्रकोप भी चरम पर है. जिसने लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर कर दिया है. मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड (Delhi winter) के साथ कोहरा परेशानी का कारण बना हुआ है. घने कोहरे (Delhi fog) के कारण शनिवार को कई जगहों पर सुबह विजिबिलिटी शून्य रही. इसका खासा असर उड़ानों और ट्रेन परिचालन पर पड़ा है.
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार को कोहरा (Delhi fog) के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) ने रात में कई एडवाइजरी जारी कीं. इसके तहत यात्रियों से उड़ानों की स्थिति के बारे में अपडेट रहने के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने को कहा गया है. बता दें कि कोहरे (Delhi fog) के कारण शुक्रवार को भी दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य इलाकों में विजिबिलिटी शून्य हो गई, जिसके कारण 100 से अधिक उड़ानें और कुछ ट्रेनें देरी से चलीं.
वहीं, अत्यधिक ठंड और घने कोहरे (Delhi fog) ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी खराब कर दी है. जिससे एक्यूआई में बढ़ोतरी देखने को मिली. इस वजह से दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 लागू करना पड़ा. शुक्रवार को एक्यूआई 'गंभीर' स्तर पर पहुंच गया. वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 400 से ऊपर चला गया और शाम 4 बजे 397 पर आ गया।.
शनिवार सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा (Delhi fog) देखा गया. इस वजह से 100 के करीब उड़ानें और कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. शुक्रवार रात 10:43 बजे से दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे ने यात्रियों को कई सलाह जारी की, जिसमें उन्हें एयरलाइनरों से उड़ान की स्थिति की जांच करने के लिए कहा गया है.
बारिश के आसार
शुक्रवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 17.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम है. आईएमडी ने वीकेंड में हल्की बारिश और गरज के साथ बादल छाए रहने और सुबह कुछ क्षेत्रों में घने कोहरे की भविष्यवाणी की है.