जैसे लगा जमीन के अंदर ट्रेन चल रही हो, भूकंप को लोगों ने कुछ ऐसे किया महसूस

Earthquake: भूकंप के लिहाज से दिल्ली-एनसीआर बेहद संवेदनशील है। जोन 4 में होने की वजह से खतरे का स्तर अधिक है। सुबह आए जलजले का केंद्र दिल्ली और तीव्रता 4 थी।;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-02-17 01:06 GMT

Delhi Earthquake News: जैसे लगा कि कोई ट्रेन जमीन के अंदर चल रही हो, ऐसा लगा कि जैसे कोई ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पूरी स्पीड के साथ आ गई हो. इस तरह का भूकंप तो आज तक महसूस नहीं किया पूरी पूरी की इमारत हिल रही थी। यह दिल्ली और उसके अगल बगल के शहरों में रहने वालों के हैं। सुबह करीब साढ़े पांच का वक्त था। एक जोरदार झटके ने तेज आवाज के साथ दस्तक दी। जो नींद में थे वो जग गए। जो बिस्तर छोड़ घरेलू काम कर रहे थे वो आवाज सुन डर गए। फोन की घंटी घनघनाने लगी कि क्या भूकंप आया। थोड़ी देर बाद पता चला कि दिल्ली एनसीआर में भूकंप (Delhi NCR Earthquake) ने दस्तक दी है। भूकंप की तीव्रता 4.3 थी। लेकिन भूकंप का केंद्र (Delhi Earthquake Epicenter) दिल्ली होने की वजह से उसका असर तेज था। अच्छी बात यह है कि अभी तक किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।

जमीन के अंदर ट्रेन चल रही हो

पूरी रफ्तार से ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आई हो


पूरी इमारत हिल रही थी

जैसे ब्रिज टूट गया हो


Tags:    

Similar News