दिल्ली चुनाव के बाद AAP को एक और झटका! सत्येंद्र जैन के खिलाफ केस चलाने को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

Satyendra Jain money laundering case: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने AAP के नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में केस चलाने की अनुमति दे दी है.;

Update: 2025-02-18 12:43 GMT

AAP leader Satyendra Jain: लगता है आम आदमी पार्टी (AAP) के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. जिस दिल्ली से पार्टी ने राष्ट्रीय राजनीतिक तक का सफर तय किया था. साल 2025 के विधानसभा चुनाव में उसी दिल्ली ने उसको बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. क्योंकि, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलाने की अनुमति दे दी है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने AAP के नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में केस चलाने की अनुमति दे दी है. पिछले हफ्ते गृह मंत्रालय (MHA) ने राष्ट्रपति से पूर्व दिल्ली मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ बीएनएस की धारा 218 के तहत कोर्ट में मामला चलाने के लिए अनुमति मांगी थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गृह मंत्रालय का कहना है कि ED से मिली सामग्री के आधार पर सत्येन्द्र कुमार जैन के खिलाफ इस मामले में अभियोजन चलाने के लिए स्वीकृति देने के पर्याप्‍त सबूत पाए गए हैं. इसलिए कोर्ट में केस चलाए जाने कि मांग की गई थी.

बता दें कि इससे पहले ईडी ने जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज किया था और मई 2022 में उन्हें गिरफ्तार किया था. हालांकि, पिछले साल अक्टूबर में दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई में देरी का हवाला देते हुए 18 महीने की सजा के बाद जैन को जमानत दे दी थी. वह फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.

Tags:    

Similar News