इलेक्ट्रिक सामानों के साथ ना करें खिलवाड़,कुछ देर सोच जान-माल की करें हिफाजत
गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं होती हैं. लेकिन इस दफा एसी में आग लगने, शॉर्ट सर्किट के केस कुछ ज्यादा ही सामने आ रहे हैं.लेकिन थोड़ी सी सावधानी आप को खतरे से बचा सकती है;
जब रात में न्यूनतम तापमान 33 डिग्री के पार चला जाए दिन के बारे में सोच सकते होंगे. उत्तर भारत ईंट की भट्ठी बन चुका है. गर्मी की वजह से अब आग लगने की खबरें भी खूब आ रही हैं. बिजली के उपकरण भी सुरक्षित नहीं हैं. दिल्ली एनसीआर के इलाके में एसी में आग लगने के कई मामले सामने आए हैं. उसकी वजह से जान माल का नुकसान भी हो रहा है. दिल्ली फायर सर्विस के आंकड़े के मुताबिक पिछले साल की तुलना में आग लगने के मामलों में 31 फीसद का इजाफा हुआ है. 20 मई तक के आंकड़े के मुताबिक आग लगने के बारे में 8 201 कॉल्स आई थीं, जबकि इसी अवधि में पिछले साल यह मामले सिर्फ 5 970 थे. आग लगने के बारे में पावर डिस्ट्रीब्युशन कंपनियों का कहना है सर्वे में पाया गया है कि घरों के अंदर वायरिंग मानक के हिसाब से खरे नहीं उतरते हैं.
यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे शॉर्ट सर्किट से होने वाले हादसों को रोका जा सकता है.
अगर आप किसी इलेक्ट्रिक अप्लाएंस को यूज नहीं कर रहे हों तो प्लग निकाल दें.
इलेक्ट्रिक से जुड़े वाले वायर को आग और पानी वाली जगह से दूर रखें.
एक ही सॉकेट में कई प्लग का इस्तेमाल ना करें, इसकी वजह से ओवरहीटिंग और आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.
नियमित तौर पर वायर को चेक करें और यदि कोई खामी हो तो इस्तेमाल ना करें.
लंबे समय तक एसी, पंप या गीजर का इस्तेमाल ना करें. मसलन एसी को हर 2 से तीन घंटे का ब्रेक दें.
अपने इलेक्ट्रिक अप्लाएंस का साल में एक बार जरूर चेक कराएं
घर के अंदर वायरिंग किसी योग्य शख्स से ही कराएं.
अधिक करेंट की सूरत में ईसीएलबी और आरसीबी का इस्तेमाल करें
घर में इलेक्ट्रिक कनेक्शन कराते समय अर्थिंग पर जरूर ध्यान दें.