लाल किले में घुसने की कोशिश, 5 बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में

दिल्ली में लाल किले के पास 5 बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में. फर्जी आधार कार्ड के साथ घुसने की कोशिश, स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ा सुरक्षा अलर्ट.;

Update: 2025-08-05 09:02 GMT

दिल्ली में सोमवार (4 अगस्त) को लाल किले के पास पांच बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया. आरोप है कि ये लोग जबरन परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए लोग “अवैध प्रवासी” हैं.

कड़ी सुरक्षा के बीच बड़ा उल्लंघन

लाल किला एक हाई-सिक्योरिटी जोन है, खासकर स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से पहले, जब प्रधानमंत्री यहीं से राष्ट्र को संबोधित करते हैं. सुरक्षा कारणों से लाल किला हर साल 15 जुलाई से 15 अगस्त तक आम जनता के लिए बंद रहता है. ऐसे में अनधिकृत प्रवेश गंभीर सुरक्षा उल्लंघन माना जाता है.

मजदूर निकले हिरासत में लिए गए लोग

पुलिस जांच में अभी तक कोई संदिग्ध सामग्री या गतिविधि नहीं मिली है. हिरासत में लिए गए लोगों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है और वे कथित तौर पर मजदूर के रूप में काम कर रहे थे.

जांच के दौरान उन्होंने आधार कार्ड दिखाए, लेकिन ये फर्जी पाए गए. उनके पास मौजूद दस्तावेजों से उनके बांग्लादेश से संबंध होने के सबूत मिले. वर्तमान में पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और बांग्लादेश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

राजनीतिक विवाद की पृष्ठभूमि

बीते समय में कई बीजेपी शासित राज्यों में ऐसे लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिन्हें बांग्लादेशी बताया गया, लेकिन बाद में वे पश्चिम बंगाल के बंगाली नागरिक निकले. इस पर तृणमूल कांग्रेस सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि पश्चिम बंगाल के असली नागरिकों को “बांग्लादेशी” बताकर परेशान किया जा रहा है.

Tags:    

Similar News