दिवाली-छठ के बहाने बिहार के मतदाताओं को चुनौती सौगात! रेल फेयर पर मिलेगा 20% डिस्काउंट

दिवाली छठ त्योहार के दौरान बिहार में विधानसभा चुनाव भी होने वाला है. इसके पहले रेलवे राउंड ट्रंप पैकेज लेकर आया है. रेलवे का कहना है कि इससे त्योहारों में भीड़ कम होगी और यात्रियों को आसानी कंफर्म टिकट मिलेगा.;

Update: 2025-08-09 08:35 GMT

दिवाली और छठ पर्व के दौरान पांच हफ्ते की लंबी छुट्टी लेकर अपने घर जाने वालों के लिए रेलवे एक शानदार ऑफर लेकर आया है. रेलवे ने पहली बार एयरलाइंस के समान ‘राउंड ट्रिप पैकेज’ की शुरुआत की है. इस स्कीम में जो यात्री आगे जाने और वापसी की यात्रा एक साथ बुक करेंगे, उन्हें वापसी टिकट के बेस किराए पर 20% की छूट मिलेगी.

क्या है ये राउंड ट्रिप पैकेज

रेलवे के राउंड ट्रिप पैकेज के तहत टिकट बुकिंग 14 अगस्त से शुरू होगी. आगे की यात्रा टिकट 13 से 26 अक्टूबर के बीच और वापसी के लिए 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच के लिए बुक करना होगा. इस योजना की खास बात ये है कि वापसी यात्रा पर 60 दिनों का एडवांस बुकिंग का नियम लागू नहीं होगा.

मिलेगा कंफर्म टिकट 

यह ऑफर फ्लेक्सी फेयर वाली ट्रेनों को छोड़कर सभी क्लास और ट्रेनों में मान्य है. राउंड ट्रिप पैकेज के तहत यात्रियों के लिए राहत की बात ये है कि केवल कंफर्म टिकट स्कीम के तहत जारी होंगे. टिकट कैंसिल करने पर रिफंड नहीं मिलेगा और दोनों टिकट एक ही माध्यम से – या तो ऑनलाइन, या काउंटर से – बुक करने होंगे.

फेस्टिवल रश के लिए राउंड ट्रिप पैकेज

रेलवे का कहना है कि इससे त्योहारों में भीड़ कम होगी और यात्रियों को आसानी कंफर्म टिकट मिलेगा. इससे रेल टिकट बुकिंग को आसान होगा. यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों (खासकर स्पेशल ट्रेनों) का दोनों तरफ़ से बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने एक प्रायोगिक योजना “फेस्टिवल रश के लिए राउंड ट्रिप पैकेज” शुरू करने का निर्णय लिया है. इसमें छूट उन्हीं यात्रियों को मिलेगी जो आगे और वापसी दोनों यात्राएं तय अवधि में करेंगे. ऑनवर्ड यात्रा और वापसी की यात्रा एक ही क्लास और एक ही स्टेशन-जोड़ी (O-D pair) पर होनी चाहिए. किसी भी यात्रा में टिकट में बदलाव की अनुमति नहीं होगी. वापसी यात्रा में कोई अन्य छूट, रेल कूपन, वाउचर, पास या PTO मान्य नहीं होंगे.

विधानसभा चुनाव पर नजर

रेलवे भले ही दीवाली और छठ त्योहार का हवाला दे रहा हो. लेकिन इसी दौरान बिहार में विधानसभा चुनाव भी होने वाला है. इस चुनावी सीजन में यात्रियों को कोई परेशानी ना हो ये भी स्कीम को लाने की प्रमुख वजहों में से एक है. 

Full View
Tags:    

Similar News