ट्रंप के टैरिफ लगाने पर बोली सरकार, 'राष्ट्रीय हितों के लिए जरूरी कदम उठाएंगे'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने और इसके अलावा जुर्माना लगाने की भी घोषणा की है। ये 1 अगस्त से लागू होगा। इस पर भारत सरकार ने बयान जारी किया है।;
सरकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा द्विपक्षीय व्यापार को लेकर दिए गए बयान को संज्ञान में लिया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सरकार इस बयान के निहितार्थों का अध्ययन कर रही है।
पिछले कुछ महीनों से भारत और अमेरिका के बीच एक निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत चल रही है। हम इस लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध हैं।
सरकार हमारे किसानों, उद्यमियों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs) के कल्याण की रक्षा और उसे बढ़ावा देने को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।
सरकार हमारे राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी, जैसा कि अन्य व्यापार समझौतों, जैसे हाल ही में ब्रिटेन के साथ हुए समग्र आर्थिक और व्यापार समझौते (Comprehensive Economic and Trade Agreement) के मामले में किया गया।