अब पासपोर्ट में चिप! क्या है ई-पासपोर्ट और कैसे मिलेगा?

ई-पासपोर्ट भारत में डिजिटल बदलाव की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे न केवल अंतरराष्ट्रीय यात्रा और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आसान होगी, बल्कि यह सुरक्षा के लिहाज़ से भी अधिक भरोसेमंद होगा।;

Update: 2025-05-22 16:41 GMT

भारत सरकार ने देशभर में ई-पासपोर्ट सुविधा को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह सुविधा फिलहाल कुछ चुनिंदा शहरों में शुरू की गई है, लेकिन आने वाले महीनों में इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, नागपुर, भुवनेश्वर, जम्मू, गोवा, शिमला, रायपुर, अमृतसर, जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद, सूरत और रांची के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों (RPO) में अब ई-पासपोर्ट जारी किए जा रहे हैं। मंत्रालय ने बताया कि जल्द ही अन्य पासपोर्ट कार्यालयों में भी यह सुविधा शुरू की जाएगी।

क्या है ई-पासपोर्ट?

ई-पासपोर्ट एक ऐसा पासपोर्ट है, जिसमें कागज़ी दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक चिप दोनों शामिल होते हैं। इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) चिप और एक एंटीना लगा होता है, जो पासपोर्ट धारक की व्यक्तिगत जानकारी और बायोमेट्रिक डेटा को सुरक्षित रूप से स्टोर करता है। पासपोर्ट के कवर पर सुनहरे रंग का एक छोटा सा सिंबल इसकी पहचान को दर्शाता है।

ई-पासपोर्ट के क्या फायदे हैं?

पासपोर्ट धारक की जानकारी चिप में डिजिटल सिग्नेचर के साथ स्टोर की जाती है, जिससे डेटा में छेड़छाड़ की आशंका कम हो जाती है। ई-पासपोर्ट से फर्जीवाड़ा रोकना आसान होगा। क्योंकि इसे वैश्विक स्तर पर इमिग्रेशन अधिकारी सुरक्षित रूप से सत्यापित कर सकते हैं। चिप आधारित पासपोर्ट से वेरिफिकेशन प्रक्रिया तेज़ और कुशल होती है।

क्या मौजूदा पासपोर्ट धारकों को नया ई-पासपोर्ट लेना होगा?

नहीं। वर्तमान में जारी पासपोर्ट अपनी वैधता की अवधि तक मान्य रहेंगे। जब आपके संबंधित पासपोर्ट कार्यालय में ई-पासपोर्ट जारी करने की तकनीकी सुविधा उपलब्ध होगी, तभी ई-पासपोर्ट मिलेगा। इसका रोलआउट चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।

ई-पासपोर्ट के लिए कैसे करें आवेदन?

1. पासपोर्ट इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट [passportindia.gov.in](https://passportindia.gov.in) पर जाएं।

2. New User Registration या Existing User Login करें।

3. Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport विकल्प चुनें।

4. Fresh Issuance पर क्लिक करें और फॉर्म भरें।

5. भुगतान कर अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें। अपनी सुविधा अनुसार PSK, POPSK या पोस्ट ऑफिस सेंटर का चयन करें।

6. तय तिथि पर संबंधित केंद्र पर दस्तावेज़ लेकर जाएं, बायोमेट्रिक डेटा लिया जाएगा और ई-पासपोर्ट आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News