संसद का मानसून सत्र कल से, सरकार ने स्वीकार की 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बहस की विपक्ष की मांग

विपक्षी INDIA गठबंधन के 24 घटकों की शनिवार को एक वर्चुअल बैठक हुई थी, उसमें मानसून सत्र के दौरान उठाए जाने वाले जिन आठ प्रमुख मुद्दों पर आम सहमति बनी थी, उनमें ऑपरेशन सिंदूर प्रमुख है;

Update: 2025-07-20 13:03 GMT
संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से लेकर 21 अगस्त तक चलेगा

संसद के मानसून सत्र के दौरान 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बहस की विपक्ष की मांग सरकार ने स्वीकार कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह बड़ी खबर सामने आई है। संसद का मानसून सत्र कल सोमवार यानी 21 जुलाई से शुरू हो रहा है। 

शनिवार को विपक्षी INDIA गठबंधन के 24 घटकों की एक वर्चुअल बैठक हुई थी, जिसमें आगामी मानसून सत्र के दौरान उठाए जाने वाले आठ प्रमुख मुद्दों पर आम सहमति बनी। इनमें पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर सबसे प्रमुख मुद्दे हैं।

इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच की गई युद्धविराम की घोषणा, भारत की विदेश नीति और बिहार में चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची का संशोधन भी शामिल है।

लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से ये भी छपा है कि चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर बहस कराने को लेकर सरकार ने अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है।

संसद का मानसून सत्र सोमवार 21 जुलाई से शुरू हो रहा है जोकि 21 अगस्त तक चलेगा।

यह मानसून सत्र 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद का पहला सत्र होगा, जिसमें 25 पर्यटकों और एक स्थानीय घोड़ा चालक की मौत हो गई थी। इसके बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में उत्पन्न हो रहे आतंकवाद के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया था।

Tags:    

Similar News