मोबाइल चोरी से फर्जी कॉल तक, सरकार ने पेश की बड़ी रिपोर्ट

सरकार ने संसद में बताया कि 29 लाख मोबाइल डिस्कनेक्ट और 5 लाख की बरामदगी हुई है।. कायॉर से फर्जी कॉल में कमी आई है, BSNL का 4G-5G नेटवर्क जल्द मिलेगा.;

Update: 2025-07-31 08:55 GMT

संसद के मानसून सत्र में दूरसंचार मंत्रालय से जुड़े कई अहम सवाल उठाए गए. साइबर अपराध पर सरकार के प्रयास, चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी और BSNL-MTNL की स्थिति पर विस्तार से जानकारी दी गई.

साइबर अपराध रोकने के लिए सरकार के कदम

दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा में बताया कि तकनीक के दुरुपयोग पर सरकार सख्त है. गृह मंत्रालय के सहयोग से डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (DIP) तैयार किया गया है, जिसमें 620 संस्थाएं जुड़ी हैं, जिनमें 570 बैंक, 36 राज्यों की पुलिस और नागरिक शामिल हैं.

29 लाख मोबाइल डिस्कनेक्ट किए गए.

5.5 लाख मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक किए गए.

20 हजार बल्क मैसेजिंग यूजर्स ब्लॉक.

24 लाख WhatsApp अकाउंट्स पर पाबंदी.

संचार साथी पोर्टल से बड़ी सफलता

मोबाइल चोरी रोकने के लिए संचार साथी पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है.

अब तक 15.5 करोड़ हिट्स पोर्टल पर आए.

35 लाख शिकायतें, जिनमें से 21 लाख मोबाइल ट्रैक हुए, और 5 लाख से अधिक फोन वापस लौटाए गए.

उपभोक्ता अपने नाम से लिए गए फर्जी कनेक्शन की पहचान कर उन्हें ब्लॉक कर सकता है.

अब तक 1.36 करोड़ फर्जी मोबाइल नंबर डिस्कनेक्ट किए गए.

AI आधारित अस्त्र ऐप से 82 लाख नंबर ब्लॉक किए गए.

फ्रॉड कॉल और इंटरनेशनल धोखाधड़ी पर नकेल

विदेश से आने वाले फर्जी कॉल रोकने के लिए कायॉर (Centralized International Roaming Registry) सॉफ्टवेयर विकसित किया गया.

पहले दिन 1.35 करोड़ इंटरनेशनल स्पूफ कॉल ब्लॉक.

अब केवल 3 लाख कॉल प्रतिदिन.

फोन स्क्रीन पर अब "International" टैग अनिवार्य.

300 संदिग्ध कैरियर्स ब्लॉक किए गए.

FRI सॉफ्टवेयर से बैंकिंग फ्रॉड पर रोक

फ्रॉड रिस्क इंडिकेटर (FRI) सिस्टम के तहत:

3.70 लाख यूजर्स को रिस्क कैटेगरी में डाला गया.

3.04 लाख फ्रॉड ट्रांजैक्शन रोके गए.

1.55 हजार बैंक अकाउंट फ्रीज.

रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को FRI अपनाने का निर्देश दिया.

BSNL और MTNL की 4G-5G सेवा पर अपडेट

केरल के सांसद ने BSNL-MTNL की खराब सेवाओं पर सवाल उठाया। सिंधिया ने बताया:

सरकार ने 3.22 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया.

BSNL ग्राहकों की संख्या 8.55 करोड़ से बढ़कर 9.10 करोड़.

देशभर में 95 हजार टावर लगाने का लक्ष्य, अब तक 75 हजार लगाए गए.

20 हजार करोड़ रुपये खर्च.

भारत में पहली बार स्वदेशी 4G उपकरण तैयार किए गए.

MTNL को जनवरी 2025 में BSNL में मर्ज किया गया.

BSNL का 4G नेटवर्क शुरू हो चुका है, जल्द 5G भी आएगा.

मुख्य बातें एक नजर में

29 लाख मोबाइल डिस्कनेक्ट

1.36 करोड़ फर्जी नंबर ब्लॉक

35 लाख मोबाइल चोरी की शिकायतें

5 लाख मोबाइल वापस लौटाए

Tags:    

Similar News