शिखर धवन से ED की पूछताछ, सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बयान दर्ज
Betting App: शिखर धवन का नाम एक ऐसे मामले में सामने आया है, जो भारत में तेजी से बढ़ते ऑनलाइन सट्टेबाजी से जु़ड़ा हुआ है. ED की जांच इस दिशा में और भी खुलासे कर सकती है.;
Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश होकर एक अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपना बयान दर्ज कराया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिखर धवन सुबह लगभग 11 बजे दिल्ली स्थित ED मुख्यालय पहुंचे. यह पूछताछ मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई. यह मामला एक गैरकानूनी ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप ‘1xBet’ से जुड़ा है.
प्रवर्तन निदेशालय को आशंका है कि 39 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर धवन का इस ऐप से प्रचार या एंडोर्समेंट के जरिए कोई संबंध रहा है. जांच एजेंसी इसी संबंध में उनसे विस्तार से जानकारी चाहती है. ED कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जिनमें ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के जरिए लोगों और निवेशकों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया गया या फिर बड़ी मात्रा में टैक्स की चोरी की गई है. इससे पहले पिछले महीने ED ने इस ही मामले में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से भी पूछताछ की थी.
सरकार की सख्ती
भारत सरकार ने हाल ही में वास्तविक पैसों से खेले जाने वाले ऑनलाइन गेमिंग पर कानून बनाकर प्रतिबंध लगाया है. जांच एजेंसियों के अनुसार, भारत में करीब 22 करोड़ लोग ऐसे ऐप्स का उपयोग करते हैं, जिनमें से लगभग 11 करोड़ नियमित रूप से इन प्लेटफॉर्म्स पर सट्टा लगाते हैं.
भारत में ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स का बाजार 100 अरब डॉलर (₹8.3 लाख करोड़ रुपये) से अधिक का है और यह सालाना 30% की दर से बढ़ रहा है. सरकार ने संसद में बताया कि वर्ष 2022 से जून 2025 तक ऐसे 1,524 ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए के प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने के आदेश दिए जा चुके हैं.