भारत की दो टूक: पाकिस्तान का झूठा प्रोपेगेंडा बेनकाब, सांप्रदायिक साजिश कभी नहीं होगी सफल

भारत ने साफ कर दिया है कि धार्मिक उकसावे और झूठे दावों के जरिए पाकिस्तान कोई मकसद हासिल नहीं कर पाएगा. भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी इन प्रयासों को उजागर करता रहेगा.;

Update: 2025-05-10 09:59 GMT

Pakistan allegations denied by India: भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान पर धार्मिक आधार पर लोगों में नफरत फैलाने और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की साजिश का आरोप लगाया है. विदेश सचिव ने शनिवार को साफ कहा कि पाकिस्तान इस तरह के झूठे और भड़काऊ दावे कर रहा है. लेकिन उसकी ये चालें कभी कामयाब नहीं होंगी. बता दें कि एक दिन पहले ही विदेश सचिव मिस्री ने कहा था कि पाकिस्तान जानबूझकर धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहा है, ताकि देश में सांप्रदायिक माहौल खराब किया जा सके.

पंजाब और जम्मू-कश्मीर को बना रहा निशाना

विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान की सेना एक खतरनाक रणनीति पर काम कर रही है, जिसके तहत जम्मू-कश्मीर और पंजाब में आम लोगों और नागरिक सुविधाओं को निशाना बनाया जा रहा है. इसके साथ-साथ वो समाज में आपसी तनाव फैलाने की कोशिश भी कर रहा है.

झूठ फैला रहा है पाकिस्तान

विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उस आरोप को भी खारिज किया, जिसमें कहा गया था कि भारत ने श्री अमरिंदर साहिब की ओर मिसाइल दागी है. भारत ने इसे बिलकुल बेबुनियाद और झूठा दावा बताया है. मिस्री ने पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का ज़िक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान को ये देखकर हैरानी होती है कि भारत में लोग अपनी ही सरकार की आलोचना करते हैं. उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्र और पारदर्शी लोकतंत्र की पहचान है, जिसे पाकिस्तान शायद समझ नहीं पाता.

अफगानिस्तान को लेकर भी फैला रहा है अफवाह

भारत ने पाकिस्तान के उस दावे को भी गलत बताया, जिसमें कहा गया था कि भारतीय मिसाइलों ने अफगानिस्तान को निशाना बनाया है. भारत ने कहा कि ये आरोप पूरी तरह से झूठे और बेबुनियाद हैं. मिस्री ने कहा कि अफगान जनता जानती है कि पिछले डेढ़ साल में किसने उनके लोगों और नागरिक ठिकानों को बार-बार निशाना बनाया है. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पाकिस्तान ने पिछले साल दिसंबर में और उससे पहले भी दो बार अफगानिस्तान पर हवाई हमले किए थे. भारत का कहना है कि पाकिस्तान इस तरह की अफवाहें फैलाकर तालिबान सरकार और अफगान प्रशासन के मन में भारत को लेकर शक पैदा करना चाहता है.

भारत और तालिबान के बीच संवाद जारी

हालांकि, भारत ने अभी तक तालिबान सरकार को आधिकारिक मान्यता नहीं दी है, लेकिन भारत लगातार तालिबान के संपर्क में है और संपर्क बनाए हुए है, ताकि अफगानिस्तान के लोगों के साथ मानवीय और विकास सहयोग जारी रखा जा सके.

Tags:    

Similar News