सेना प्रमुख का श्रीनगर दौरा, भारत ने G20 देशों को दी पहलगाम हमले की जानकारी
Pahalgam terror attack: जनरल द्विवेदी घाटी में सुरक्षा हालात का जायजा लेंगे और सेना के वरिष्ठ अधिकारी उन्हें कश्मीर घाटी और LoC पर चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों की जानकारी देंगे.;
Army Chief Kashmir Visit: पहलगाम में हुए खतरनाक आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को श्रीनगर का दौरा करेंगे. इस दौरे का मकसद कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करना है. वहीं, भारत के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक बैठक में चीन, कनाडा, अमेरिका, रूस, फ्रांस और अन्य G20 देशों के राजदूतों को हमले से जुड़ी जानकारी दी.
जनरल द्विवेदी घाटी में सुरक्षा हालात का जायजा लेंगे और सेना के वरिष्ठ अधिकारी उन्हें कश्मीर घाटी और नियंत्रण रेखा (LoC) पर चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों की जानकारी देंगे. 15 कोर के कमांडर और राष्ट्रीय राइफल्स की टुकड़ियों के अधिकारी भी इस अहम बैठक में शामिल रहेंगे.
G20 देशों को जानकारी
भारत के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक बैठक में चीन, कनाडा, अमेरिका, रूस, फ्रांस और अन्य G20 देशों के राजदूतों को हमले से जुड़ी जानकारी दी. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने नई दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक में राजनयिकों से लगभग 30 मिनट की मुलाकात की. इस बैठक में जर्मनी, जापान, पोलैंड, ब्रिटेन, इटली, कतर और यूरोपीय संघ के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे.
पाकिस्तानियों के वीजा पर रोक
पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद भारत सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं. कैबिनेट सुरक्षा समिति की बैठक के बाद सरकार ने निर्णय लिया है कि पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमले के बाद लिए गए निर्णयों के तहत यह कदम उठाया गया है, ताकि देश की सुरक्षा और कड़ी की जा सके.