1999 के बाद से भारतीय फौज में कितना हुआ बदलाव, खास नजर
1999 में कारगिल में घुसपैठ करा पाकिस्तान ने विश्वासघात किया था। हालांकि भारतीय फौज ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी.यहां हम बताएंगे कि फौज में अब तक कितना बदलाव हुआ है।;
Kargil War: 1999 का वो साल था। एक चरवाहे को कारगिल इलाके में कुछ अनजान लोग नजर आए थे। उसने सेना के स्थानीय यूनिट को जानकारी दी और पता चला कि पाकिस्तान नापाक खेल को अंजाम दे चुका है। करीब 2 महीने तीन सप्ताह के युद्ध के बाद भारतीय सेना ने कब्जाए सभी पोस्ट को अपने कब्जे में लिया और उसी याद में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. कारगिल की लड़ाई पाकिस्तान की तरफ से पीठ में छूरा भोंकने की तरह था. दुश्मन ऊंची ऊंटी चोटियों पर बैठे हुए थे. लेकिन सेना ने जिस पेशेवर तरीके से कब्जामुक्त किया उसकी तारीफ अमेरिका, रूस जैसे देश करते हैं. यहां हम बताएंगे कि 1999 के बाद भारतीय सेना में किस तरह का बदलाव आया है।
1999 के बाद अब तक भारतीय सेना में किस तरह के बदलाव हुए हैं उस पर एक नजर।
- पूर्ण कालिक एनएसए की नियुक्ति और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में बड़ा बदलाव
- हर पांच साल में रक्षा जरूरतों की समीक्षा कर कदम उठाए जाते हैं
- ज्वांइट इंटेलिजेंस कमेटी बनाई गई जिसमें सभी एजेंसिया जानकारी साझा करती हैं
- रक्षा मंत्रालय, डीआरडीओ में रक्षा तैयारी के लिए अलग यूनिट का गठन
- सीमा पर मैनेजमेंट, खासतौर से बाड़बंदी और दीवार लगाने के काम को तेज किया गया
- रक्षा बजट में आधुनिकीकरण पर खास जोर
- सेंटर फॉर ज्वाइंट वॉरफेयर स्टडीज की स्थापना
- सीडीएस की नियुक्ति की गई जिसका काम समन्वय स्थापित करना है
- सेना की औसत आयु में कमी लाने की कोशिश
- अंडमान निकोबार कमांड की स्थापना जो थल, नभ और जल से लैस है
- न्यूक्लियर कमांड फोर्स स्ट्रैटिजिक कमांड फोर्स की स्थापना
सैन्य शक्ति में इजाफा
1999 के बाद से कुल 36 रॉफेल विमानों की खरीद फ्रांस से हुई है। इसके साथ ही अमेरिका से 31 एडवांस एमक्यू 9 ड्रोन की खरीद की गई। 15 चिनूक और 32 अपाचे हेलीकॉप्टर के साथ साथ 145 एम 777 होवित्जर तोपों को भारतीय फौज में शामिल किया गया है। अगर रक्षा बजट की बात करें तो साल 1990 में यह 13.90 अरब डॉलर था जबकि 2024 में यह 75 अरब डॉलर के करीब है। भारत के पास 2296 एयरक्रॉफ्ट, डेढ़ लाख के करीब सशस्त्र वाहन, 538 लड़ाकू विमान, 4614 टैंक, नेवी के पास 296 नेवल फ्लीट है.। इसके साथ ही भारतीय फौज में 14 लाख से अधिक अधिकारी और जवान है.