अब बीजेपी संगठन में बड़े बदलाव की चर्चा, 272 से नीचे आने का असर तो नहीं
सभी राजनीतिक दल अपने संगठन में बदलाव करते हैं.लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी संगठन में सर्जरी की चर्चा तेज हो गई है.;
BJP News: आम चुनाव 2024 के नतीजे जब सामने आए तो हर कोई बीजेपी की टैली देख हैरान था. कहां पार्टी 370 पार के दावे कर रही थी जबकि 272 के जादुई आंकड़े को ना छू सकी. वैसे तो केंद्र में बीजेपी की अगुवाई में एनडीए तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब हो गई. लेकिन तथ्य यह है कि सरकार जेडीयू और टीडीपी की बैशाखी पर टिकी हुई है. यानी कि सरकार को ऑक्सीजन कब तक मिलेगी उसके कंट्रोलर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू हैं.
इन सबके बीच हम बात करेंगे कि क्या बीजेपी संगठन में बड़े पैमाने पर सर्जरी होने वाली है. हालांकि इसे समझने से पहले दो बड़े नेताओं ने क्या कहा था उसे समझिए. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की. वहीं यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि वो हार कि जिम्मेदारी लेते हैं.
सरकार केंद्रित पार्टी की छवि बनी
पिछले 10 साल में यह चर्चा आम रही है कि बीजेपी संगठन केंद्रित होने की जगह सरकार केंद्रित हो चुकी है. यानी कि सरकार के पीछे पीछे, उसकी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जुटी रही है. लेकिन पार्टी के जो अपने कार्यक्रम होते हैं उससे कहीं भटक गई. पिछले 10 साल में ऐसा नहीं कि उसका फायदा नहीं मिला. फायदा तो हुआ लेकिन 2024 के नतीजे संकेत दे गए कि अब पुरानी पद्धति से हटना होगा. ऐसा लगने लगा था कि पार्टी व्यक्ति केंद्रित हो चुकी है. यह बात सही है कि बीजेपी के कैडर उज्ज्वला योजमा, पीएम कृषि सिंचाई योजना, अन्नश्री योजना, मुद्रा योजना को आम लोगों तक पहुंचाने में कामयाब हुए. लेकिन यह भी सच है कि पार्टी तिरंगा यात्रा, गंगा बचाओ यात्रा जैसे मूल मुद्दों को भूल गई. ऐसे में भविष्य को देखते हुए संगठन में व्यापक बदलाव की जरूरत है.