संसद में धक्कामार कांड: 'मैं अनकंफर्टेबल हो गई', महिला सांसद का राहुल गांधी पर बदसलूकी का आरोप

BJP woman MP allegation: भाजपा महिला सांसद ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि जब वह अन्य सांसदों के साथ प्रदर्शन कर रही थीं, तब उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया.;

Update: 2024-12-19 10:32 GMT

parliament scuffle incident: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा राज्यसभा में डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) पर की गई टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. यह गुरुवार को धक्का-मुक्की तक पहुंच गया. जब विपक्षी दल गृह मंत्री के टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, तब धक्का मुक्की कांड हो गया. इस धक्काकांड में बीजेपी (BJP) के दो सांसद घायल होकर अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. बीजेपी (BJP) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर धक्का देने का आरोप लगाया है. वहीं, नागालैंड (Nagaland) से बीजेपी की महिला सांसद एस फांगनॉन कोन्याक ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इसको लेकर राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ को पत्र भी लिखा है.

भाजपा (BJP) सांसद फागनोन कोन्याक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर आरोप लगाया कि जब वह अन्य सांसदों के साथ संसद की सीढ़ियों के नीचे प्रदर्शन कर रही थीं, तब उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. कोन्याक ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को एक पत्र लिखा और कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता ने "ऊंची आवाज में उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनकी शारीरिक निकटता इतनी करीब थी कि एक महिला सदस्य होने के नाते मुझे बेहद असहज महसूस हुआ.

उन्होंने कहा कि मैं माननीय डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए अत्याचारों के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में भाग ले रही थी. मैं मकर द्वार की सीढ़ियों के ठीक नीचे हाथ में एक तख्ती लेकर खड़ी थी. सुरक्षाकर्मियों ने दूसरे दलों के सांसदों के लिए प्रवेश द्वार की घेराबंदी कर दी थी और प्रवेश द्वार तक जाने के लिए रास्ता बना दिया था. अचानक विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अन्य पार्टी सदस्यों के साथ मेरे सामने आ गए. जबकि उनके लिए रास्ता बनाया गया था. उन्होंने ऊंची आवाज में मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और वे मुझसे इतने करीब थे कि एक महिला सदस्य होने के नाते मुझे बहुत अनकंफर्टेबल महसूस हुआ.

नागालैंड (Nagaland) की महिला सांसद ने कहा कि मैं भारी मन से एक तरफ हट गई और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों की निंदा की. लेकिन मुझे लगा कि किसी भी सांसद को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए. मैं नागालैंड के एसटी समुदाय से हूं और एक महिला सदस्य हूं. विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मेरी गरिमा और स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है. इसलिए, माननीय अध्यक्ष महोदय, मैं आपकी सुरक्षा चाहती हूं.

बता दें कि यह धक्कामार कांड तब हुआ, जब भाजपा (BJP) सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जिसकी वजह से वह घायल हो गए. राहुल गांधी ने भी आरोपों का जवाब दिया और दावा किया कि भाजपा सांसदों ने ही संसद परिसर में प्रवेश करते समय उन्हें रोका और धक्का दिया. यह घटना तब हुई, जब संसद में मकर द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे इंडिया ब्लॉक और भाजपा सांसद आमने-सामने आ गए.

विपक्ष ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के इस्तीफे की मांग करते हुए अपना विरोध तेज कर दिया और संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें 'मैं भी अंबेडकर', 'जय भीम' और 'अमित शाह माफ़ी मांगो' जैसे पोस्टर लगे थे. राहुल गांधी नीले रंग की पोशाक पहने हुए थे, जो बीआर अंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) से जुड़ा हुआ है और संसद के मकर द्वार तक पैदल मार्च किया. केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर लगातार नारेबाजी के बीच इंडिया ब्लॉक के कुछ सांसद मकर द्वार की दीवार पर चढ़ गए. इस बीच भाजपा ने कांग्रेस को देश में "लोकतंत्र की हत्या करने वाले पाखंडी" कहा.

Tags:    

Similar News